punjab mail train

Changes in train terminals: अहमदाबाद स्टेशन से चलने वाली कुछ ट्रेनों के टर्मिनल में परिवर्तन

google news hindi

अहमदाबाद, 20 जनवरी: Changes in train terminals: अहमदाबाद स्टेशन पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर पश्चिम रेलवे द्वारा 23 जनवरी, 2025 से अहमदाबाद स्टेशन से ओरिजिनेट/टर्मिनेट होने वाली कुछ ट्रेनों के टर्मिनल को अस्थायी तौर पर परिवर्तित कर वटवा/मणिनगर स्टेशन करने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

BJ ADVT

वटवा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्‍या 12933 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद कर्णावती एक्सप्रेस वटवा स्टेशन पर 20.50 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  2. ट्रेन संख्‍या 19417 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद एक्सप्रेस वटवा स्टेशन पर 02.45 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  3. ट्रेन संख्‍या 19035 वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस वटवा स्टेशन पर 20.35 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  4. ट्रेन संख्‍या 69101 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू वटवा स्टेशन पर 09.35 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  5. ट्रेन संख्‍या 69113 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू वटवा स्टेशन पर 22.55 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

यह भी पढ़ें:- Shiva Temple Pran Pratistha: रॉयल रेसीडेंसी मे दिव्य शिव मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न

वटवा स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्‍या 69116 अहमदाबाद- आणंद मेमू वटवा स्टेशन से 23.10 बजे शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
  2. ट्रेन संख्‍या 69130 अहमदाबाद- आणंद मेमू वटवा स्टेशन से 18.35 बजे शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

मणिनगर स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्‍या 19036 अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस मणिनगर स्टेशन से 18.35 बजे शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें