cancel train H

Canceled Train Updates: ओड – ठासरा स्टेशनो के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी

Canceled Train Updates: 11 सितंबर 2024 से 24 सितंबर 2024 तक मेमू ट्रेन रद्द रहेगी

google news hindi


वडोदरा, 10 सितंबर: Canceled Train Updates: पश्चिम रेलवे के वड़ोदरा मंडल के आणंद – गोधरा सेक्शन के ओड – ठासरा स्टेशनो के बीच दोहरीकरण के नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ब्लॉक लिए जाने के कारण 11 सितंबर 2024 से 24 सितंबर 2024 तक मेमू ट्रेन रद्द रहेगी। जिसका विवरण इस प्रकार है:

यह भी पढ़ें:- Rajkot Railway Division’s solar energy initiative: सौर ऊर्जा का उपयोग करने के लिए राजकोट रेल मंडल की पहल

  1. ट्रेन नं 09131 आणंद– गोधरा मेमू ट्रेन 11 सितम्बर से 30 सितम्बर तक रद्द रहेगी
  2. ट्रेन नं 09132 गोधरा -आणंद मेमू ट्रेन 11 सितम्बर से 30 सितम्बर तक रद्द रहेगी
  3. ट्रेन नं 09379 आणंद– डाकोर मेमू ट्रेन 11 सितम्बर से 30 सितम्बर तक रद्द रहेगी
  4. ट्रेन नं 09380 डाकोर- आणंद मेमू ट्रेन 11 सितम्बर से 30 सितम्बर तक रद्द रहेगी
  5. ट्रेन नं 09393 आणंद– गोधरा मेमू ट्रेन 11 सितम्बर से 24 सितम्बर तक रद्द रहेगी
  6. ट्रेन नं 09396 गोधरा -आणंद मेमू ट्रेन 11 सितम्बर से 24 सितम्बर तक रद्द रहेगी

11.09.24 से 24.09.2024 तक उमरेठ स्टेशन पर यह ट्रेने नहीं रुकेगी

  1. ट्रेन नं 09387 आणंद – डाकोर मेमू ट्रेन
  2. ट्रेन नं 09388 डाकोर – आणंद मेमू ट्रेन
  3. ट्रेन नं 09349 आणंद – गोधरा मेमू ट्रेन
  4. ट्रेन नं 09133 आणंद – गोधरा मेमू ट्रेन
  5. ट्रेन नं 09350 दाहोद – आणंद मेमू ट्रेन
  6. ट्रेन नं 09134 गोधरा – आणंद मेमू ट्रेन
  7. ट्रेन नं 09395 आणंद – गोधरा मेमू ट्रेन
  8. ट्रेन नं 09394 गोधरा – आणंद मेमू ट्रेन
BJ ADS

रेल यात्री उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें