cancel train H

Canceled Train Update: अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

Canceled Train Update: 11 जनवरी 2025 तक ब्लॉक लिया गया था जिसे 15 जनवरी 2025 तक बढ़ाया गया

google news hindi

अहमदाबाद, 10 जनवरी: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 3 पर सीसी एप्रन रिपेयरिंग एवं पुनर्निर्माण कार्य हेतु 11 जनवरी 2025 तक ब्लॉक लिया गया था जिसे 15 जनवरी 2025 तक बढ़ाया गया है तदनुसार निम्नलिखित कुछ पैसेंजर/मेमू ट्रेनें 15 जनवरी 2025 तक प्रभावित रहेगी।

BJ ADVT

पूर्णतः निरस्त ट्रेन

  1. दिनांक 15.01.2025 तक ट्रेन संख्या 69116 (09274) अहमदाबाद-आणंद मेमू पूर्णतः निरस्त रहेगी।

आंशिक निरस्त ट्रेन

  1. दिनांक 15.01.2025 तक ट्रेन संख्या 19035 वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस वटवा और अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  2. दिनांक 15.01.2025 तक ट्रेन संख्या 69113 (09315) वडोदरा-अहमदाबाद मेमू आणंद और अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें:- World Hindi Day: हिंदी का विश्व और विश्व की हिंदी: गिरीश्वर मिश्र

यात्रियों से अनुरोध है कि उपर्युक्त परिवर्तन को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें