Bhuj-Bareilly Express changed: भुज-बरेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी
Bhuj-Bareilly Express changed: जयपुर मंडल में अलवर-रेवाड़ी सेक्शन के अनाज मंडी रेवाड़ी में रेलवे क्रॉसिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण भुज-बरेली-भुज एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

अहमदाबाद, 22 जून: Bhuj-Bareilly Express changed: उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में अलवर-रेवाड़ी सेक्शन के अनाज मंडी रेवाड़ी में रेलवे क्रॉसिंग नं. 61 पर अंडरपास (RUB) के निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण भुज-बरेली-भुज एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:
• 26 जून 2024 को भुज से चलने वाली ट्रेन संख्या 14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के रास्ते चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन रींगस और नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
• 27 जून 2024 को बरेली से चलने वाली ट्रेन संख्या 14311 बरेली-भुज एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के रास्ते चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन नारनौल और रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह भी पढ़ें:- Ahmedabad-Gorakhpur Express changed route: अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी
ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें