bhaktinagar station

Bhaktinagar Station: भक्तिनगर स्टेशन पर चार ट्रेनों के स्टॉपेज के समय को बढ़ाया गया

Bhaktinagar Station: रेल यात्री फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें

google news hindi

राजकोट, 23 मई: Bhaktinagar Station: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए भक्तिनगर स्टेशन पर आनेवाली 4 ट्रेनों के स्टॉपेज के समय को 30.05.2025 से लेकर अगली सूचना तक बढ़ा दिया गया है। विवरण इस प्रकार है:

यह भी पढ़ें:- Awareness about plastic pollution: प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरूकता हेतु राजकोट रेल मंडल द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन

  • ट्रेन संख्या 19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस भक्तिनगर स्टेशन पर 07.37 बजे आएगी और 07.39 बजे प्रस्थान करेगी।
  • ट्रेन संख्या 19208 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस भक्तिनगर स्टेशन पर 16.25 बजे आएगी और 16.27 बजे प्रस्थान करेगी।
  • ट्रेन संख्या 59423 राजकोट-वेरावल लोकल भक्तिनगर स्टेशन पर 08.12 बजे आएगी और 08.14 बजे प्रस्थान करेगी।
  • ट्रेन संख्या 59421 राजकोट-वेरावल लोकल भक्तिनगर स्टेशन पर 18.32 बजे आएगी और 18.34 बजे प्रस्थान करेगी।
BJ ADVT

रेल यात्री उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें