साबरमती स्टेशन पर रुकेगी बाड़मेर – यशवंतपुर स्पेशल

Train Passenger

अहमदाबाद, 30 दिसंबर: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 04806/04805 बाड़मेर – यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन को साबरमती स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

Railways banner

 ट्रेन नंबर 04806 बाड़मेर – यशवंतपुर स्पेशल 4 जनवरी 2021 से प्रति गुरुवार को 22.00 बजे बाड़मेर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:49 साबरमती पहुंचकर 06:51 बजे यशवंतपुर के लिए प्रस्थान करेगी । वापसी में ट्रेन नंबर 04805 यशवंतपुर – बाड़मेर स्पेशल 07 जनवरी 2021 से प्रति सोमवार 11.30 बजे यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी। तथा अगले दिन 19.:01 बजे साबरमती पहुंचकर 19.03 बजे बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेगी। 

विभिन्न विशेष ट्रेनों के ठहरावों और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें…..

loading…