Asi River Update

Asi River Update: असि नदी के पुनरुद्धार की समीक्षा हेतु आई आई टी बी एच यू मे हुई महत्वपूर्ण बैठक

Asi River Update: मृतप्राय असि नदी को पुनर्जीवित करने का भागीरथ प्रयास कर रहे वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशन मे आयोजित बैठक मे, विभिन्न विभागों ने प्रस्तुत किया प्रगति रिपोर्ट

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 09 जनवरी:
Asi River Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी की पौराणिक नदी असि के पुनरुद्धार की कवायद तेज हो गई. मृतप्राय असि नदी के पुनरुद्धार हेतु भागीरथ प्रयास कर रहे वी डी ए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग गत कई महीने से लगातार प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं.

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आई.आई.टी. बी.एच.यू. के सहयोग से अस्सी नदी के जीर्णोद्धार हेतु प्रस्तावित कार्य के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आई.आई.टी. बी.एच.यू. में किया गया। इस बैठक मे असि नदी जीर्णोद्धार परियोजना के ड्राइंग, डिज़ाइन, डी.पी.आर. और व्यापक क्रियावली योजना (Comprehensive Action Plan) के प्रगति की समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ें:- International Seminar: वसंत महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 11 जनवरी को

बैठक में वी डी ए के अतिरिक्त जलकल, उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण और शहरी), और सिंचाई विभाग (बांध खंड) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक मे परियोजना के कार्यों के सुचारू एवं समयबद्ध सम्पादन, बेहतर समन्वय और प्रभावी प्रबंधन पर बृहद चर्चा की गई.

BJ ADVT

बैठक में निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ

जल आपूर्ति और सीवरेज नेटवर्क के लिए वर्तमान और भविष्य की योजनाएँ.

  • नदी में मौजूदा सीवरेज प्रवाह को रोकने की योजना.
  • विभिन्न विभागों के बीच समन्वित योजना बनाने का प्रयास
  • आई.आई.टी. बी.एच.यू. द्वारा विभागीय परियोजनाओं के अनुरूप Comprehensive Action Plan तैयार करना

इस महत्वपूर्ण बैठक में सहायक अभियंता वी.डी.ए. अनुज शर्मा, इ. वाई. कंसल्टेंट के रोहित रैना, बी.एच.यू. आई.आई.टी. के सदस्य, जलकल एवं जलनिगम के सदस्य, उपास्थित थे. बैठक के दौरान सभी विभागों ने मिलकर परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और समन्वय स्थापित करने के लिए अपने-अपने विचार साझा किए, जिससे अस्सी नदी के जीर्णोद्धार कार्य को सही दिशा में आगे बढ़ाया जा सके।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें