train 7

Anand-Godhra MEMU trains cancelled: 14 से 30 जून तक आणंद–गोधरा मेमू ट्रेनें रद्द रहेगी

Anand-Godhra MEMU trains cancelled: आणंद – गोधरा सेक्शन के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण 14 जून से 30 जून तक मेमू ट्रेनें रद्द रहेगी

google news hindi

वडोदरा, 13 जून: Anand-Godhra MEMU trains cancelled: पश्चिम रेलवे के आणंद – गोधरा सेक्शन के बीच दौहरीकरण कार्य के चलते ब्लॉक लिए जाने के कारण 14 जून से 30 जून तक मेमू ट्रेनें रद्द रहेगी

  1. ट्रेन नं 09131 आणंद – गोधरा मेमू ट्रेन 14 जून से 30 जून तक रद्द रहेगी
  2. ट्रेन नं 09132 गोधरा – आणंद मेमू ट्रेन 14 जून से 30 जून तक रद्द रहेगी
  3. ट्रेन नं 09379 आणंद – डाकोर मेमू ट्रेन 14 जून से 30 जून तक रद्द रहेगी
  4. ट्रेन नं 09380 डाकोर – आणंद मेमू ट्रेन 14 जून से 30 जून तक रद्द रहेगी
    परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
  • ट्रेन नं 19319 वेरावल- इंदौर महामना एक्सप्रेस को 20.06.2024 और 27.06.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया गेरतपुर – आणंद – बाजवा – छायापुरी – गोधरा से चलाया जाएगा।
  • ट्रेन नं 20936 इंदौर – गांधीधाम सुपरफास्ट को 18.06.2024 और 25.06.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया गोधरा – छायापुरी – बाजवा – आणंद – गेरतपुर से चलाया जाएगा।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें