train 4

Ahmedabad-Tiruchirappalli Train: अहमदाबाद-तिरुचिरापल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Ahmedabad-Tiruchirappalli Train: चेन्नई एग्मोर स्टेशन पर लाइन व पावर ब्लॉक के कारण अहमदाबाद-तिरुचिरापल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग से चलेगी

google news hindi

अहमदाबाद, 14 सितम्बर: Ahmedabad-Tiruchirappalli Train: दक्षिण रेलवे के चेन्नई एग्मोर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के दूसरे चरण के संबंध में लाइन ब्लॉक व पावर ब्लॉक के कारण प्लेटफार्म संख्या 7, 8 और 9 प्रभावित होंगे। जिसके कारण अहमदाबाद-तिरुचिरापल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

  1. 18,25 सितंबर व 2,9,16,23,30 अक्टूबर और 6 नवंबर 2025 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 09419 अहमदाबाद – तिरुच्चिरापल्ली साप्ताहिक स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया रेनीगुंटा, तिरुत्तानी, मेलपक्कम, काटपाड़ी एवं वेल्लोर कैंट के रास्ते चलेगी। इस दौरान इस ट्रेन को तिरुत्तानी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
    यह ट्रेन अरक्कोणम, पेरंबूर, चेन्नई एग्मोर, तांबरम एवं चेंगलपट्टू स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
  2. 14,21,28 सितंबर व 5,12,19,26 अक्टूबर और 2,9 नवंबर 2025 को तिरुच्चिरापल्ली से चलने वाली ट्रेन संख्या 09420 तिरुच्चिरापल्ली – अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया वेल्लोर कैंट, काटपाड़ी, मेलपक्कम, तिरुत्तानी एवं रेनीगुंटा के रास्ते चलेगी। इस दौरान तिरुत्तानी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
    यह ट्रेन चेंगलपट्टू, तांबरम, चेन्नई सेंट्रल, पेरंबूर एवं अरक्कोणम स्टेशनों पर नहीं जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Innovative experiment of VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण की अभिनव प्रयोग, स्वच्छता हेतु जन मानस को किया प्रेरित

OB banner

यात्री उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा प्रारम्भ करे। ट्रेनों की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर अवलोकन करे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें