अहमदाबाद – दादर गुजरात मेल स्पेशल 21 दिसंबर से चलेगी
अहमदाबाद,18 दिसंबर: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते ट्रेन संख्या 09202/09201 अहमदाबाद – दादर – अहमदाबाद गुजरात मेल स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
ट्रेन संख्या 09202 अहमदाबाद – दादर स्पेशल 21 दिसंबर 2020 से अगली सूचना तक प्रतिदिन अहमदाबाद से 22:50 बजे चलकर अगले दिन प्रातः 06:15 बजे दादर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09201 दादर – अहमदाबाद स्पेशल 22 दिसंबर से प्रतिदिन दादर से 21:40 बजे चलकर अगले दिन प्रातः 05:55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं मे यह ट्रेन मणिनगर, मेहमदाबाद खेड़ा रोड,नडियाद, आणन्द,वडोदरा , भरूच,सूरत,नवसारी,वलसाड,दहानु रोड तथा बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।इस ट्रेन में फ़र्स्ट एसी,सेकंड एसी,थर्ड एसी, स्लीपर तथा जनरल कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूर्णतया आरक्षित रहेंगी।
ट्रेन संख्या 09202/09201 की बुकिंग 20 दिसम्बर, 2020 से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।