train coach 2

AC coach facility: ओखा–भावनगर एवं भावनगर–ओखा एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी कोच की सुविधा विस्तारित

AC coach facility: ओखा-भावनगर और भावनगर-ओखा एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित कोच की सुविधा विस्तारित

राजकोट, 15 अक्टूबर: AC coach facility: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा ओखा–भावनगर और भावनगर-ओखा एक्सप्रेस ट्रेनों में अस्थायी रूप से एक तृतीय वातानुकूलित (थर्ड एसी) कोच की सुविधा छह माह के लिए प्रदान की गई थी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस वातानुकूलित कोच की सुविधा को निम्नानुसार विस्तारित किया गया है। विवरण इस प्रकार है:

1) ट्रेन संख्या 19210 ओखा–भावनगर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त तृतीय एसी कोच, जिसे पूर्व में 03 दिसंबर 2025 तक लगाने हेतु स्वीकृति दी गई थी, अब उसकी अवधि बढ़ाकर 31 जनवरी 2026 तक कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:- Amrit Samvad: राजकोट मंडल के मोरबी और हापा स्टेशनों पर “अमृत संवाद” कार्यक्रम का आयोजन

2) ट्रेन संख्या 19209 भावनगर–ओखा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त तृतीय एसी कोच, जिसे पूर्व में 02 दिसंबर 2025 तक लगाने हेतु स्वीकृति दी गई थी, अब उसकी अवधि बढ़ाकर 30 जनवरी 2026 तक कर दी गई है।

इस सुविधा के विस्तार से यात्रियों को अधिक आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा।

ट्रेन के ठहराव, संरचना एवं समय-सारिणी संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया भारतीय रेल की वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें