16 New festival Train: राजकोट मंडल 16 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का करेगी संचालन
16 New festival Train: पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट मंडल से विभिन्न गंतव्यों के लिए 8 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन

राजकोट, 11 अक्टूबर: 16 New festival Train: भारतीय रेल इस वर्ष 1 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2024 तक दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम यात्रा की सुविधा के लिए 6556 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है।
त्योहारों के दौरान हर साल विशेष ट्रेनें चलाई जाती हैं और इस साल यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। इनमें से पश्चिम रेलवे 106 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के साथ 2315 फेरे चला रही है, जो अभी भी पूरे भारतीय रेल में सबसे अधिक है।
यह भी पढ़ें:- Official Language Fortnight-2024: राजकोट रेल मंडल पर राजभाषा पखवाड़ा-2024 का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
पश्चिम रेलवे द्वारा दिवाली और छठ पूजा के लिए राजकोट मंडल से 8 जोड़ी फेस्टिवल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:
1) ट्रेन संख्या 09525/09526 हापा–नाहरलगुन स्पेशल (साप्ताहिक)
2) ट्रेन संख्या 09436/09435 ओखा-गांधीग्राम स्पेशल (साप्ताहिक)
3) ट्रेन संख्या 04806/04805 ओखा-भगत की कोठी स्पेशल (साप्ताहिक)
4) ट्रेन संख्या 09523/09524 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल (साप्ताहिक)
5) ट्रेन संख्या 09520/09519 ओखा-मदुरै स्पेशल (साप्ताहिक)
6) ट्रेन संख्या 09569/09570 राजकोट-बरौनी स्पेशल (साप्ताहिक)
7) ट्रेन संख्या 05046/05045 राजकोट-लालकुआं फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
8) ट्रेन संख्या 09575/09576 राजकोट-महबूबनगर स्पेशल (साप्ताहिक)

इन ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें