New record made in Varanasi: महिलाओं की स्तन कैंसर की जाँच में वाराणसी मे बना नया कीर्तिमान
New record made in Varanasi: वाराणसी ने बनाया नया रिकॉर्ड: 24 घंटे में 1,02,446 महिलाओं की स्तन कैंसर की हुई जाँच
इंडियन बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ने दी मान्यता
- New record made in Varanasi: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के मार्ग दर्शन एवं सी डी ओ हिमांशु नागपाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा संपन्न किया गया कार्य
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 05 अक्टूबर: New record made in Varanasi: वाराणसी जिले ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 24 घंटे के भीतर जिला अस्पताल सहित सीएचसी, पीएचसी एवं आरोग्य मंदिरों पर स्तन कैंसर की 1,02,446 जाँचें पूरी की थी।
यह अभूतपूर्व कार्य जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के मार्गदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा संपन्न किया गया। इस उपलब्धि को इंडियन बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ने मान्यता देते हुए आधिकारिक प्रमाणपत्र प्रदान किया है। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी ने दी।
सीएमओ डॉ चौधरी ने बताया कि यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण एवं जागरूकता की दिशा में एक मील का पत्थर मानी जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान करना और उपचार हेतु जागरूक करना है। बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों, स्वयंसेवकों और आम नागरिकों की भागीदारी ने इस रिकॉर्ड को संभव बनाया।
यह भी पढ़ें:- Torrent Group: टोरेंट ग्रुप ₹25,000 की पूंजी से शुरू हुआ सफर, आज 21 अरब डॉलर का साम्राज्य
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के प्रयास न केवल लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए, बल्कि समाज में निवारक स्वास्थ्य सेवाओं की महत्ता को रेखांकित करने के लिए भी आवश्यक हैं।


