Disadvantages of tomatoes: इन बीमारियों में ना करें टमाटर का सेवन, वरना हो सकता है नुकसान
Disadvantages of tomatoes: अगर आपको किडनी संबंधी बीमारी है तो ऐसे में टमाटर का सेवन बिल्कुल ना करें
हेल्थ डेस्क, 12 मईः Disadvantages of tomatoes: भारत की हर रसोई घर में टमाटर का उपयोग होता ही हैं। टमाटर का उपयोग हम सब्जी बनाने के साथ ही सलाद के रूप में करते हैं। टमाटर हर सीजन में हमें आसानी से मिल जाता हैं। इसमें सेहत के लिए जरूरी पोषक तत्व जैसे कि कैल्शियम, विटामिन-सी, फास्फोरस आदि पाए जाते हैं। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जो कि शरीर को बीमारियों से लड़ने में मजबूती प्रदान करता हैँ।
Disadvantages of tomatoes: वहीं टमाटर का नियमित रूप से सेवना करना आपकी आंखों को भी फायदा पहुंचाता है। आप भले ही टमाटर सेहत के लिए रोजाना खाते हो, लेकिन गलत तरीके से इसका सेवन आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। वहीं कई बीमारियां ऐसी भी है जिनके मरीज अगर टमाटर का सेवन करते हैं तो उनके लिए यह फायदेमंद नहीं रहता हैं। ऐसे में आइए जानें कि किन-किन लोगों को टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए।
किडनी पथरी की समस्या
अगर आपको किडनी संबंधी बीमारी है तो ऐसे में टमाटर का सेवन बिल्कुल ना करें। कई अध्ययन में पाया गया है कि टमाटर का अधिक सेवन करने से किडनी पथरी का खतरा होता है। टमाटर में कैल्शियम ऑक्साइड होता है जो कि किडनी पथरी का खतरा बरकरार करता हैं। कैल्शियम ऑक्साइड की वजह से 90 प्रतिशत लोगों को किडनी की पथरी की समस्या होती हैं। ऐसे में आपको भी किडनी पथरी के लक्षण दिखने पर टमाटर का सेवन बंद कर देना चाहिए।
क्या आपने यह पढ़ा…. Some trains affected due to power block: पारडी एवं अतुल स्टेशनों के बीच ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित
जोड़ों का दर्द
Disadvantages of tomatoes: अगर आपके जोड़ों में दर्द है तो ऐसे में टमाटर का सेवन नुकसानदायक हो सकता हैं। जिन लोगों के जोड़ों में दर्द होता है, उन्हें टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपकी परेशानी और बढ़ सकती हैं। इसकी वजह से सूजन और जोड़ों में भी दर्द हो सकता हैं।
डायरिया
Disadvantages of tomatoes: डायरिया की समस्या होने पर टमाटर का सेवन न करने की सलाह दी जाती हैं। दस्त हो या फिर डायरिया ऐसे में टमाटर का सेवन आपकी समस्या को और बढ़ा सकता हैं। अवगत करायें कि टमाटर में सालमोनेला नाम का बैक्टीरिया होता है जो डायरिया की समस्या को बढ़ाता है।
पाचन तंत्र को पहुंचाता है नुकसान
Disadvantages of tomatoes: टमाटर कई बार पाचन संबंधी समस्याओं के होने का कारण बनता हैं। इसमें अम्लीयता होती है जिसकी वजह से टमाटर ज्यादा खाने से आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती है। जिसकी वजह से आपको सीने में जलन और अधिक मात्रा में इसका सेवन करने पर पेट में दर्द सहित गैस की समस्या हो सकती हैं। जो लोग लगातार गैस की समस्या से पीड़ित है उन्हें टमाटर का सेवन छोड़ देना चाहिए।
(यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी और घरेलू नुस्खों पर आधारित हैं। इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लें। देश की आवाज न्यूज चैनल इसकी पुष्टि नहीं करता हैं।)