Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला, 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन
Shefali Jariwala Death: शेफाली की 11 बजे के आस-पास तबीयत बिगड़ी. सीने में हो रहे दर्द के चलते उनके पति पराग त्यागी उन्हें नजदीक के अस्पताल ले गए
मनोरंजन डेस्क, 28 जून: Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. वो 42 साल की थीं. जरीवाला मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके में रहती थी। एक्ट्रेस शेफाली की 11 बजे के आस-पास सीने में हो रहे दर्द के चलते उनके पति उन्हें नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां उन्हें डेड ऑन अराइवल घोषित किया गया.
शुक्रवार की रात मनोरंजन जगत के लिए काफी दुखदायी वाली रही। 42 वर्ष की उम्र में शेफाली जरीवाला का निधन हो गया, तो इसे सुन सभी स्तब्ध रह गए। अभिनेत्री ‘कांटा लगा’ गाने के अलावा ‘बिग बॉस 13’ से भी काफी मशहूर हुई थीं। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्मों में भी काम किया था।
अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को मुंबई में हुआ था। इसके साथ ही एक्ट्रेस की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने कंप्यूटर एप्लीकेशंस में स्नातक की डिग्री भी प्राप्त की थी। हालांकि, पढ़ाई के बाद अभिनेत्री ने अभिनय करियर में कदम बढ़ाया और काफी नाम कमाने में कामयाब हुई।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें