vasanat collage

Workshop: वसंत महिला महाविद्यालय मे आलेख लेखन पर दो दिवसीय कार्य शाला शुरू

Workshop: एन सी ई आर टी के सहयोग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य मे करियर उन्नयन हेतु आलेख लेखन पर विशेषज्ञ प्रो सुनील कुमार सिंह ने छात्राओं को दिए महत्वपूर्ण टिप्स

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 04 नवम्बर:
Workshop: वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट के शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के सहयोग से “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में करियर उन्नयन हेतु आलेख लेखन” विषय पर एम. एड. प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ।

उद्घाटन सत्र के विशेषज्ञ वक्ता के रूप में प्रो. सुनील कुमार सिंह, वरिष्ठ आचार्य, शिक्षा संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी ने वर्तमान शिक्षा नीति की पृष्ठभूमि में विद्यार्थियों को उत्कृष्ट लेखन की बारीकियों एवं शैक्षणिक अभिव्यक्ति की विशेषताओं से अवगत कराया।

कार्यशाला की संयोजिका राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की प्रो. वरदा मोहन निकलजे ने अपने प्रस्तुतीकरण में ‘प्राइमरी टीचर’ शोध पत्रिका में प्रकाशन हेतु ध्यातव्य बिंदुओं को उदाहरण सहित स्पष्ट किया। इस अवसर पर विभाग प्रमुख प्रो. सुजाता साहा एवं प्रो. जय सिंह ने अंगवस्त्र से वक्ताओं को सम्मानित किया। प्रो. आशा पाण्डेय सहित शिक्षा विभाग के सभी 12 प्राध्यापक कार्यशाला में उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:- Dev Dipawali in Kashi: वाराणसी का विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली महोत्सव 5 को

कार्यशाला समन्वयक डॉ जूही राय ने कुशल मंच संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन एम.एड. प्रथम सेमेस्टर की पूजा सिंह ने किया।
यह कार्यशाला शिक्षा के विद्यार्थियों में सृजनात्मक शोध लेखन की संस्कृति को पुष्ट करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है । छात्राओं को लेखन संबंधी व्यावहारिक कार्य दिए गए, जिनकी कार्यशाला के दूसरे दिन विशेषज्ञ द्वारा समीक्षा की जाएगी।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें