Research paper writing in VCW

Research paper writing in VCW: वी सी डब्लू मे एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

Research paper writing in VCW: दो सत्रों मे आयोजित कार्यशाला मे डॉ रचना पांडेय एवं डॉ स्वाति नंदा ने दिया मुख्य व्याख्यान तथा प्रो पुनीता पाठक ने कार्यशाला का किया सफल संचालन

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 16 अक्टूबर:
Research paper writing in VCW: वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट के एस आर डी सी एवं अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे “शोध पत्र लेखन एवं शोध नैतिकता” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अलका सिंह के स्वागत वक्तव्य से हुआ । यह कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित की गई ।

प्रथम सत्र में महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. रचना पांडे ने “शोध पत्र कैसे लिखे” विषय पर व्याख्यान देते हुए शोध विषय का चयन , रूपरेखा, सामग्री, शब्दावली, शोध की आवश्यकता एवं महत्व से संबंधित जानकारी दी । द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता डॉ स्वाति सुचरिता नंदा (एसोसिएट प्रोफेसर, राजनीति शास्त्र विभाग, डीएवी पीजी कॉलेज वाराणसी) ने वैज्ञानिक शोध विधि एवं नैतिक कोड पर चर्चा करते हुए शोध नैतिकता पर अपने विचार व्यक्त किए।

BJ ADS

उन्होंने कहा कि शोध नैतिकता शोध करने के लिए दिशा निर्देश तय करती है।शोधकर्ता को शोध की गतिविधियों में मौलिक नैतिक सिद्धांतो का पालन करना चाहिए।न्याय,ईमानदारी,निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ साहित्यिक चोरी से बचते हुए शोध कार्य करना चाहिए ।

यह भी पढ़ें:- Hapa-Naharlagun train update: हापा-नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन न्यु बंगाई गाँव स्टेशन तक जाएगी

कार्यशाला का सफल संचालन डॉ. पुनीता पाठक एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. तुलसी कुमार जोशी ने किया। अवसर पर प्रो. अर्चना त्रिपाठी, प्रो. मंजरी झुनझुनवाला, डॉ. रंजीता, डॉ रश्मि , डॉ. तमन्ना शाहीन, डॉ. जितेंद्र लालवानी, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. अनामिका, सिमरजीत कौर, तूबा मसूद एवं महाविद्यालय के विभिन्न विभाग की परास्नातक छात्राएं उपस्थित रही।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें