Youth Spiritual Summit: युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों का जयाज़ा लिया केंद्रीय मंत्री ने
वाराणसी के रुद्राक्ष सेंटर मे 18 से 20 जुलाई तक होने वाले शिखर सम्मेलन को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने हेतु खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खरसे ने दिये महत्वपूर्ण निर्देश

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 17 जुलाई: 18 से 20 जुलाई तक वाराणसी में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय “युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन” की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खड़से ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल “रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर” का दौरा किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने इस शिखर सम्मेलन की आयोजनात्मक व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन और आयोजकों के साथ विस्तार से विभिन्न विषयों पर बात की।
उन्होंने सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, चिकित्सा सुविधा, आतिथ्य सत्कार, मीडिया कवरेज, आपातकालीन सेवाएं तथा अतिथियों के आगमन और ठहराव आदि बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें