IIT BHU

Workshop on Hindi Tools: आई आई टी बी एच यू मे हिंदी टूल्स पर कार्य शाला सम्पन्न

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 09 जून:
Workshop on Hindi Tools: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बी एच यू में सोमवार को “मानक शब्दावली, द्विभाषीकरण की आवश्यकता एवं लीला हिंदी टूल्स” विषय पर एकदिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन हुआ । उक्त एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन एनी बेसेंट व्याख्यान कक्ष संकुल में किया गया था, जिसमें संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालयी कार्य हिंदी में करने का प्रशिक्षण दिया गया ।

यह भी पढ़ें:- Urban Township in Varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे बनेगा नया अर्बन टाउनशिप

विशेषज्ञ के रूप में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर की सहायक निदेशक (राजभाषा) मल्लिका द्विवेदी आमंत्रित थी, जिन्होंने मानक शब्द, शुद्ध एवं अशुद्ध शब्द एवं वर्तनी की शुद्धता, धारा 3(3) के दस्तावेज को हिंदी एवं अँग्रेजी में अनिवार्य रूप से जारी करना तथा लीला हिंदी शिक्षण ऑनलाइन टूल्स की जानकारी प्रदान की ।

samman
मुख्य अतिथि मल्लिका द्विवेदी को सम्मानित करते कुलसचिव राजन श्रीवास्तव।

कार्यशाला में कुल 40 प्रतिभागी उपस्थित थे. अवसर पर उप कुलसचिव डॉ. अमित कुमार सिंह तथा सहायक कुलसचिव (वरिष्ठ वेतनमान) रवि कुमार उपस्थित थे । कार्यशाला का संचालन कार्य राजभाषा प्रकोष्ठ के हिंदी अनुवादक, शशांक पाठक ने किया । कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा एवं स्वागत सम्बोधन उप कुलसचिव (राजभाषा) डॉ. अमित कुमार सिंह ने दिया ।

BJ ADVT
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें