VDA Vasuli Camp

VDA Vasuli Camp: वाराणसी विकास प्राधिकरण मे 15 दिसम्बर को होगा बकायेदार वसूली कैंप का आयोजन

VDA Vasuli Camp: वी डी ए उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे, वसूली हेतु होने वाली विशेष कैंप को गतिशील बनाने हेतु दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश

  • वी डी ए की संपत्तियों से हैं कुल 279 बकायेदार, कुल 18.97 करोड़ की धनराशि है बकाया
  • बैठक मे भवन, संपत्ति, आदि विभागों के सम्बंधित अधिकारी रमेश चंद्र दूबे, अभिषेक सिंह आदि रहे उपस्थित
  • आगामी 15 दिसंबर को आहूत विशेष बकाया वसूली कैंप मे भवन ऋण प्रदान करने हेतु, बैंको के अधिकारी भी रहेंगे उपस्थित

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 09 दिसम्बर:
VDA Vasuli Camp: वी डी ए परिसर मे आगामी 15 दिसंबर को विशेष बकाया वसूली कैंप का आयोजन होने जा रहा है. इस सम्बन्ध मे वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में, बकायदारों से वसूली हेतु विशेष कैंप आयोजन संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बकायेदारों को राहत प्रदान करने एवं वसूली की प्रक्रिया को गतिशील बनाने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में अवगत कराया गया कि प्राधिकरण की संपत्तियों से कुल 279 बकायेदार हैं, जिन पर लगभग ₹18.97 करोड़ की बकाया धनराशि लंबित है। बकाया वसूली में प्रभावी प्रगति सुनिश्चित करने हेतु उपाध्यक्ष श्री बोरा ने महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए.

यह भी पढ़ें:- Rojagaar Mahakumbh: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे दो दिवसीय रोजगार महाकुम्भ आज से

उपाध्यक्ष ने निर्देश देते हुये कहा कि, बकायदारों से वसूली हेतु माह में दो बार विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। आगामी कैंप 15 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी बैंक संस्थानों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी ताकि बकायेदार कम ब्याज पर लोन प्राप्त कर अपना बकाया चुका सकें। इसके अलावा निर्देश दिया गया कि, वसूली प्रक्रिया को प्रभावी बनाने हेतु रेंट कलेक्टर को लगाया जाये, जिससे लंबित बकाया की शीघ्र वसूली हो सके।

उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि सप्ताह में एक बार सभी बकायदारों को नोटिस प्रेषित किए जाएंगे, जिससे उन्हें समय पर जानकारी एवं भुगतान हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश प्राप्त हो सकें। वाराणसी विकास प्राधिकरण सभी बकायेदारों से अपील किया गया है कि, निर्धारित कैंप में उपस्थित होकर कैम्प का लाभ उठाएं तथा अपने बकाया का शीघ्र निस्तारण कर प्राधिकरण के विकास कार्यों में सहयोग करें।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें