Uplinking-downlinking guidelines-2022: अब भारतीय टेलीपोर्ट विदेशी चैनलों को कर सकेंगे अपलिंक, सरकार ने इस दिशानिर्देश को दी अनुमति…
Uplinking-downlinking guidelines-2022: सरकार के इस कदम का मकसद भारत को अपलिंकिंग का प्रमुख केंद्र बनाना हैं
नई दिल्ली, 10 नवंबरः Uplinking-downlinking guidelines-2022: केंद्र की मोदी सरकार ने टीवी चैनलों के लिए अनुपालन को आसान बनाते हुए अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग के दिशानिर्देश-2022 को अनुमति दे दी हैं। इसके साथ ही अब भारतीय टेलीपोर्ट विदेशी चैनलों को अपलिंक कर सकते हैं। मालूम हो कि इससे पहले इन कार्यक्रमों के सीधे प्रसारण हेतु कोई पूर्व अनुमति नहीं थी।
उल्लेखनीय है कि अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग के लिए दिशानिर्देश पिछली बार 2011 में जारी किए गए थे और इन्हें संशोधित करने की प्रक्रिया चल रही थी। सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्र ने कहा है कि हमने लगभग 11 वर्षों के बाद नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। हमने इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी भी ली हैं। पिछले कुछ वर्षों में हमने जो सुधार किया है, उसके अनुसार हमने इज ऑफ डूइंग व्यापार के मामले में भी काफी सुधार किए हैं।
उन्होंने कहा कि, हमने एक प्रावधान रखा है कि राष्ट्रीय महत्व या राष्ट्रीय हित की चीजों हेतु 30 मिनट का स्लॉट दिया जाना चाहिए, इसके लिए महिला सशक्तिकरण, कृषि, अध्यापन जैसी 7-8 थीम दी गई हैं। हमने सभी को बराबरी का मौका देने की कोशिश की हैं। बता दें कि सरकार के इस कदम का मकसद भारत को अपलिंकिंग का प्रमुख केंद्र बनाना हैं।
क्या आपने यह पढ़ा…. Amitabh bachchan: कॉलेज के दिनों में बिग बी को इस नाम से पुकारती थीं लड़कियां, जानकर आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी…