Traffic advisory regarding in delhi: दिल्लीवासी आज इन रास्तों से बचकर निकलें, पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी…
Traffic advisory regarding in delhi: यातायात पुलिस ने मैच के दौरान रात तक मैच खत्म होने तक स्टेडियम के पास से न गुजरने की एडवाइजरी जारी की
नई दिल्ली, 11 अक्टूबरः Traffic advisory regarding in delhi: अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही हैं। दरअसल आज दिल्ली गेट स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन होगा। मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा। मैच को देखने के लिए बड़ी तादाद में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने मैच के दौरान रात तक मैच खत्म होने तक स्टेडियम के पास से न गुजरने की एडवाइजरी जारी की हैं।
पुलिस के मुताबिक, इस दौरान बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट और जेएलएन मार्ग पर बस एवं भारी वाहनों की आवाजाही नहीं रहेगी। पुलिस ने दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग व गुरु नानक चौक से असफ अली रोड के बीच वाहनों को नहीं आने की सलाह दी। वहीं गेट नंबर एक-सात से प्रवेश करने वाले दर्शक बहादुरशाह जफर मार्ग से स्टेडियम पहुंच सकते हैं। गेट नंबर 8-15 का प्रवेश जवाहर लाल नेहरू मार्ग से होगा।
सुबह 11.30 बजे से रात 11 बजे तक यह सड़के रहेंगी प्रभावित
- राजघाट से जवाहर लाल नेहरु मार्ग
- जवाहर लाल नेहरु मार्ग से कमला मार्केट
- असफ अली रोड पर तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट
- बहादुरशाह जफर मार्ग पर राम चरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट
- लेबल लगाकर रखना होगा अनिवार्य-मैच के लिए आने वाले दर्शकों को पार्किंग लेबल होने पर पार्किंग मिलेगी। पार्किंग के लिए रिंग रोड, जेएलएन मार्ग, असफ अली रोड या बहादुरशाह जफर मार्ग से जाना होगा। दिल्ली गेट पर यू-टर्न की अनुमति रहेगी।
- बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहर लाल नेहरु मार्ग और रिंग रोड पर राजघाट से लेकर आईपी फ्लाईओवर तक सड़कों पर वाहनों को खड़ा करने की अनुमति नहीं।
- दर्शकों के लिए पार्क एंड राइड की सुविधा उपलब्ध है। यह सुविधा माता सुंदरी पार्किंग, शांति वन पार्किंग, वेलड्रोम रोड के नीचे होगी। यहां दर्शक अपनी गाड़ी को खड़ा कर बस के माध्यम से स्टेडियम तक पहुंच सकते हैं। बसें मैच शुरु होने से दो घंटे पहले व मैच शुरु होने के एक घंटे बाद तक चलती रहेंगी।
क्या आपने यह पढ़ा…. Pratapnagar-ektanagar MEMU trains canceled: प्रतापनगर-एकतानगर-प्रतापनगर मेमू ट्रेनें रहेगी निरस्त, जानिए पूरी डिटेल…