The President presented the Padma Awards: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 119 हस्तियों को पद्म अवॉर्ड से किया सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट
The President presented the Padma Awards: यह पुरस्कार वितरण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ
नई दिल्ली, 08 नवंबरः The President presented the Padma Awards: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, स्टार बेडमिंटन प्लेयर पी.वी.सिंधू, भारत महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करनेवाली मशहूर हस्तियों को साल 2020 के लिए आज पद्म अवॉर्ड से सम्मानित किया। यह पुरस्कार वितरण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ।
The President, Shri Ram Nath Kovind presenting the Padma Bhushan Award to Kumari P.V. Sindhu, at the Civil Investiture Ceremony-I, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on November 08, 2021. The President, Shri Ram Nath Kovind presenting the Padma Vibhushan Award to Pandit Chhannulal Mishra, at the Civil Investiture Ceremony-I, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on November 08, 2021.
क्या आपने यह पढ़ा…. Virat kohli income: जानें कितनी है विराट कोहली की कुल संपत्ति, इस साल 150 करोड़ की हुई वृद्धि
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और विदेशमंत्री एस.जयशंकर सहित कई हस्तियां राष्ट्रपति भवन में मौजूद रहें। राष्ट्रपति कल भी 2021 के लिए 119 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे। इनमें टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड जीतनेवाले नीरज चोपड़ा समेत कई अन्य हस्तियां शामिल हैं।