Telangana Helicopter crash

Telangana helicopter crash: तेलंगाना में दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर, दो पायलटों की हुई मौत

Telangana helicopter crash: विमान हैदराबाद की एक निजी विमानन अकादमी का था

नई दिल्ली, 26 फरवरीः Telangana helicopter crash: तेलंगाना के नलगोंडा जिले में हेलिकॉप्टर क्रैश का मामला सामने आया हैं। हाल ही में मिली खबरों के मुताबिक इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई हैं। यह दुर्घटना कृष्णा नदी पर नागार्जुनसागर बांध के पास पेद्दावुरा ब्लॉक के तुंगतुर्थी गांव के पास हुई। कहा जा रहा है कि क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था।

क्या आपने यह पढ़ा…. US convenes meeting on russia-ukraine war: यूक्रेन पर रूस के हमले जारी, अमेरिका ने बुलाई आपातकालीन बैठक

मिली जानकारी के अनुसार विमान हैदराबाद की एक निजी विमानन अकादमी का था। अभी तक मरे हुए दोनों पायलटों की पहचान नहीं की जा पाई हैं। हेलिकॉप्टर क्रैश धमाके की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और भीड़ लग गई। फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस और मेडिकल टीम उपस्थित हैं।

प्रारंभिक जांच में नलगोंडा पुलिस ने बताया कि उन्हें पेद्दावुरा मंडल के तुंगतुर्थी गांव में कृषि भूमि पर काम करने वाले किसानों से सूचना मिली थी कि उन्होंने देखा कि एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और भयंकर धुआं निकल रहा था। पुलिस को संदेह है कि हेलिकॉप्टर कृषि भूमि पर उच्च तनाव बिजली के तारों के संपर्क में आया और दुर्घटना का कारण बना।

Hindi banner 02