Rojgar Mela

Rojgar Mela: प्रधानमंत्री ने 51 हजार युवाओं को बांटे अपॉइंटमेंट लेटर, जानें किन-किन विभागों में मिली नौकरी

Rojgar Mela: रोजगार मेला 46 स्थानों पर आयोजित किया गया

नई दिल्ली, 26 सितंबरः Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया हैं। दरअसल, उन्होंने 51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए अपॉइंटमेंट लेटर बांटे हैं। इन युवाओं को अलग-अलग विभाग में सरकारी नौकरी दी गई हैं। नई दिल्ली के रायसीना रोड स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में कार्यक्रम को आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोजगार मेला के तहत देश के कई क्षेत्रों के युवाओं को 51 हजार ज्वाइंनिंग लेटर दिए गए। रोजगार मेला 46 स्थानों पर आयोजित किया गया था। केंद्र सरकार के भर्तियों के अलावा, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए भी भर्तियां की गई हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, युवाओं ने कड़ी मेहनत से ये सफलता हासिल की है और इस सफलता का बहुत बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि इस बार नवनियुक्तों में महिलाएं भी ज्यादा संख्या में है, जो नारी सशक्तिकरण का उदाहरण है। उन्होंने आगे कहा कि भारत की इकोनोमी भी तेजी से बढ़ रही है और आगे युवाओ के लिए कई बड़े अवसर आएंगे।

इन विभाग में युवाओं को मिली नौकरी

सरकारी नौकरी के लिए दिए गए 51 हजार से ज्यादा युवाओं को ज्वॉइंनिंग लेटर कई विभागों के नवनियुक्तों को दी गई है। नवनियुक्त कर्मचारी भर्तियां डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और विभागों में हुई है।

क्या आपने यह पढ़ा… Seminar in BHU: बीएचयू में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर संगोष्ठी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें