remal cyclone

Remal Cyclone: रेमल चक्रवात बंगाल तट से कब टकराएगा; IMD की भारी बारिश की चेतावनी

google news hindi

दिल्ली, 24 मई: Remal Cyclone: बंगाल की खड़ी में बन रहा कम हवा का दबाव मजबूत होकर चक्रवात रेमल के रूप में रविवार शाम तक बांग्लादेश और आसपास के समुद्री तट पर पहुँच जाएगा।

मौसम विभाग ने उत्तरी ओडिशा, त्रिपुरा, मिजोरम, बंगलके तटीय जिलों और दक्षिण मणिपुर मे 26 और 27 मई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 27 मई तक मछुआरों को बंगाल की खाड़ी में न जाने की और जो गए है उनको वापस तटों पर लौटने की सलाह दी है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD ) के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम हवा का दबाव शनिवार सुबह तक चक्रवात के रूप में मजबूत हो जाएगा। और रविवार शाम तक बंगाल के तटों पर टकराएगा। रविवार को चक्रवात के कारण 102 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें