Rahul gandhi Nomination

Rahul Gandhi Nomination: राहुल गांधी ने अमेठी छोड़कर रायबरेली लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी की दाखिल

Rahul Gandhi Nomination: राहुल के साथ मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी वाद्रा, दामाद रॉबर्ट वाद्रा, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे.

whatsapp channel

रायबरेली, 03 मई : Rahul Gandhi Nomination: राहुल गांधी ने आज अपनी पुरानी सीट अमेठी को छोड़कर रायबरेली लोकसभा सीट से पर्चा भरा है. इस दौरान उनके साथ मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी वाद्रा, जीजा रॉबर्ट वाद्रा, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- Parcel blast 2 death: गुजरात: पार्सल खोलते ही हुआ जोरदार धमाका, पिता- बेटी की मौत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. वायनाड सीट पर मतदान खत्म होने के बाद आज उन्होंने रायबरेली सीट से अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है। बता दें कि आज उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। पार्टी ने राहुल गांधी को रायबरेली सीट से और किशोरी लाल को अमेठी सीट से मैदान में उतारने का ऐलान किया है.

रायबरेली और अमेठी सीट पर 20 मई को ही वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. इससे पहले अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया. गौरतलब है कि पहले अटकलें थीं कि प्रियंका गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकती हैं. लेकिन लिस्ट जारी होने के बाद सभी अटकलें खत्म हो गईं.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें