Protest agnipath sceheme update: जानलेवा हुआ अग्निपथ पर आक्रोश, अलग-अलग जगह दो लोगों की मौत, जानें….
Protest agnipath sceheme update: तेलंगाना और बिहार में हुए हिंसक प्रदर्शन में दो लोगों की मौत हो गई
नई दिल्ली, 17 जूनः Protest agnipath sceheme update: अग्निपथ योजना को लेकर भड़की आग अब पूरे देश में फैल चुकी हैं। यूपी-बिहार व हरियाणा से लेकर तेलंगाना तक हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। हालात काफी चिंताजनक हो गए हैँ। कई जगह ट्रेनें फूंक दी गई है, जिसकी वजह से देशभर में तकरीबन 200 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। वहीं तेलंगाना और बिहार में हुए हिंसक प्रदर्शन में दो लोगों की मौत हो गई हैं।
प्रदर्शन के कारण अब तक 200 से अधिक ट्रेनों पर असर पड़ा हैं। इस बीच रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने युवाओं से रेलवे संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मैं युवाओं से हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होने और रेलवे की संपत्तियों को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील करता हूं।
क्या आपने यह पढ़ा…. 500 rupees earning scheme: नितिन गड़करी ने बताई 500 रुपये कमाने की रोचक स्कीम, बस करना होगा यह छोटा सा काम
तेलंगाना-बिहार में प्रदर्शन के दौरान 2 लोगों की मौत
तेलंगाना में हो रहे हिंसक प्रदर्शन में एक की मौत की सूचना है। यहां प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में आगजनी की। इस दौरान हिंसक प्रदर्शन में एक की मौत हो गई। वहीं बिहार के लखीसराय में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, विक्रमशिला एक्सप्रेस में आगजनी के दौरान व्यक्ति की मौत हुई। मृतक ट्रेन में मौजूद था। आग की चपेट में वो गया, जिससे उसकी मौत हो गई।