PM modi inaugurates and lays foundation works in jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड को दी बड़ी सौगात, करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया
PM modi inaugurates and lays foundation works in jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में 16,800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया
नई दिल्ली, 12 जुलाईः PM modi inaugurates and lays foundation works in jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर गए। यहां उन्होंने 16,800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने देवघर में कड़ी सुरक्षा के बीच 12 किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लिया और देवघर के बाबा बैधनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी बाबाधाम में भगवान शिव की अराधना के बाद देवघर कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया।
क्या आपने यह पढ़ा…. Sri lanka president gotabaya rajapaksa resigns: श्रीलंका के राष्ट्रपति पद से गोटाबाया राजपक्षे ने दिया इस्तीफा, जानें कब होगा नए राष्ट्रपति का चुनाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा वैद्यनाथ की जय के साथ किया भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ बाबा का आशीर्वाद और दूसरी तरफ ईश्वर का रूप जनता जनार्दन का आशीर्वाद कितनी बड़ी शक्ति देते हैं, ये आप भी जानते हैं और मैं भी। अभी कुछ समय पहले मुझे पूज्य बाबा के चरणों में जाकर दर्शन और पूजन का अवसर मिला। उससे पहले झारखंड के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपयों की योजनाओं को भी बाबा के और जनता जनार्दन के चरणों में अर्पित किया।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि आज लोकलुभावन वायदे कर शॉर्टकट की राजनीति की जा रही हैं। जिस देश की राजनीति शॉर्टकट पर आधारित है उस देश में एक दिन शॉर्ट सर्किट भी हो जाता हैं। इसलिए शॉर्टकट की राजनीति में नहीं आना हैं। शॉर्टकट की राजनीति देश को बर्बाद कर देती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आजादी के बाद की सरकार ने कई शॉर्टकट अपनाए थे। इस कारण हमारे साथ आजाद हुए देश आगे निकल गए। मैं देशवासियों को शॉर्टकट की राजनीति से बचकर रहने का आग्रह कर रहा हूं। शॉर्टकट की राजनीति करने वाले कभी नए एयरपोर्ट नहीं बनवाएंगे, कभी नए, आधुनिक हाईवेज नहीं बनवाएंगे।
पीएम ने कहा कि शॉर्टकट की राजनीति करने वाले कभी एम्स नहीं बनवाएंगे। हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज के लिए मेहनत नहीं करेंगे। शॉर्टकट वालों को ना मेहनत करनी पड़ती हैं और ना ही उन्हें दूरगामी परिणामों के बारे में सोचना पड़ता हैं।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि जो परियोजनाएं आज हमने शुरू की है, वो झारखंड के विकास को नई गति देने जा रही हैं। हमारे लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास ये सिर्फ नारा नहीं हैं। कल आज दीप जला रहे थे, आज उमंग और उत्साह से उमड़ पड़े और जहां तक मेरी नजर आ रही हैं वहां तक लोग ही लोग हैं। इसका मतलब है कि लोगों को विकास चाहिए।