Parliamentary Standing Committee: आईआईटी (बीएचयू) में पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी का हुआ आगमन
Parliamentary Standing Committee: कमेटी के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह के नेतृत्व मे कमेटी के सदस्यों ने संस्थान की शैक्षणिक एवं अनुसंधान की गति विधियों को जाना
- निदेशक प्रो अमित पात्रा ने संसदीय समिति के सदस्यों को बुके प्रदान कर किया स्वागत

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 02 जुलाई: Parliamentary Standing Committee: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय), में पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह एवं अन्य सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में आयोजित किया गया, जहां निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने शिक्षकों एवं अधिकारियों संग पुष्पगुच्छ और उत्तरीय प्रदान कर कमेटी सदस्यों का स्वागत किया।
प्रोफेसर अमित पात्रा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत संस्थान द्वारा आरंभ की गई नवीन पहलुओं का विस्तृत परिचय प्रस्तुत किया। उन्होंने नए शैक्षणिक कार्यक्रमों, अनुसंधान संस्कृति, उन्नत अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों तथा प्रभावशाली प्लेसमेंट प्रयासों के बारे में जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने यह भी दोहराया कि संस्थान वैश्विक मानकों के अनुरूप शैक्षणिक और अनुसंधान गुणवत्ता को निरंतर बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का दौरा किया और संस्थान के छात्रों के लिए खेलकूद की सुविधा का अवलोकन किया।
यह भी पढ़ें:- Knocking of Foreign Universities: उच्च शिक्षा के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों की दस्तक: गिरीश्वर मिश्र
कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिह्न भेंट कर कमेटी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इसके अतिरिक्त, प्रतिनिधिमंडल ने संस्थान के अत्याधुनिक Precision Engineering Hub का भ्रमण भी किया, जहां उन्होंने तकनीकी विशेषज्ञता और नवाचार क्षमताओं का अवलोकन किया।

अवसर पर अधिष्ठातगण प्रो. एन. के. मुखोपाध्याय (डीन, फैकल्टी अफेयर्स), प्रो. राजेश कुमार (डीन, अनुसंधान एवं विकास), प्रो. देवेंद्र सिंह (डीन, शैक्षणिक कार्य), प्रो. राजेश कुमार (डीन, छात्र कार्य), प्रो. संतोष कुमार, प्रोफेसर कार्तिक गंगाराजू, चीफ प्रॉक्टर डॉ संजय सिंह, रजिस्ट्रार राजन श्रीवास्तव, संयुक्त कुलसचिव स्वाति बिस्वास, सहायक कुलसचिव सुधांशु शुक्ला सहित कई शिक्षकगण और संस्थान के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें