NDRF varanasi

NDRF jawan saved woman’s life: गंगा में डूब रही महिला की जान बचाई एन डी आर एफ के जवान ने

NDRF jawan saved woman’s life: काशी के मान मन्दिर घाट पर महाराष्ट्र से आई तीर्थ यात्री आशा पटेल ( 25 ) स्नान करते वक्त चली गई थी गहरे पानी मे, उसके परिजनों ने मचाया शोर

  • NDRF jawan saved woman’s life: एनडीआरएफ के मुख्य आरक्षी बहादुर नाथ और उनकी टीम ने तत्काल गंगा मे लगाई छलांग और काशी के मानमंदिर घाट पर बचाई एक तीर्थ यात्री महिला की जान
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 21 दिसंबर:
NDRF jawan saved woman’s life: गंगा मे डूब रही एक तीर्थ यात्री महिला की जान बचाई गई. शनिवार को प्रातः महाराष्ट्र से काशी आई हुई एक श्रद्धालु महिला, आशा पटेल (उम्र 25 वर्ष), मानमंदिर घाट पर स्नान करते समय अचानक पांव फिसलने के कारण गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी।

महिला के डूबने पर उनके परिजनों ने शोर मचाया। यह सुनकर घाट पर तैनात 11 एनडीआरएफ के बचावकर्मी, मुख्य आरक्षी बहादुर नाथ के नेतृत्व मे तुरंत स्थिति का संज्ञान लिया और बिना समय गंवाए, गंगा नदी में छलांग लगाकर डूब रही महिला को बचाकर सुरक्षित बाहर निकाला। एनडीआरएफ बचावकर्मी की इस त्वरित कार्रवाई और साहसिक प्रयास ने महिला का अमूल्य जीवन बचा लिया।
ज्ञात हो कि उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में एनडीआरएफ के बचावकर्मी दिन-रात काशी के गंगा घाटों की निगरानी और सुरक्षा में तैनात रहते हैं।

Buyer ads

एनडीआरएफ बचावकर्मी द्वारा किए गए इस त्वरित निर्णय और बहादुरी को घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने देखा और उनके जज़्बे और हिम्मत की भूरि-भूरि प्रशंसा की। आज का यह जीवन बचाने का कार्य एनडीआरएफ की कर्तव्यपरायणता और पेशेवर दक्षता को उजागर करता है।

उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने एनडीआरएफ के रेस्क्यूअर को शाबाशी देते हुए कहा कि आपने एनडीआरएफ के आदर्श वाक्य “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र” को चरितार्थ किया है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे गहरे पानी में जाने से बचें और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें