National Youth Festival: बीएचयू की छात्रा शुभांगी क्षितिजा प्रधानमंत्री के समक्ष देंगी प्रस्तुति
National Youth Festival: विकास भी विरासत भी” विषय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष भारतमंडपम में देंगी अपनी प्रस्तुति
- झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार जी के समक्ष भी दे चुकी है अपनी प्रस्तुति

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 08 जनवरी: National Youth Festival: राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के अंतर्गत “विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग” 10 से 12 जनवरी तक भारतमंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित आयोजन में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू), महिला महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा शुभांगी क्षितिजा सौरव “विकास भी विरासत भी” विषय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष अपनी प्रस्तुति देंगी।
शुभांगी लगातार दूसरे वर्ष युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा इस कार्यक्रम के लिए चयनित हुई हैं। इस उपलब्धि ने बीएचयू और झारखंड राज्य दोनों का मान बढ़ाया है।शुभांगी को इस बार प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार व्यक्त करने का गौरव प्राप्त होगा। यह अवसर देशभर के प्रतिभावान युवाओं को राष्ट्रीय मंच पर अपनी क्षमता दिखाने का मौका प्रदान करता है।
शुभांगी ने इस महोत्सव के चयन के दूसरे चरण में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार जी के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी, जिसे अत्यधिक सराहा गया।
विकास भी विरासत भी” विषय पर शुभांगी की प्रस्तुति भारत की सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक विकास के संगम पर आधारित है। उन्होंने भारत के प्राचीन मूल्यों और वर्तमान विकास के साथ इनके सामंजस्य पर अपनी दृष्टि प्रस्तुत की। महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रीता सिंह ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “यह हमारे विश्वविद्यालय और महिला महाविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। शुभांगी की यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।”

शुभांगी ने नवंबर में आयोजित क्षेत्रीय अंतरविश्वविद्यालय युवा महोत्सव में स्वर्ण पदक जीत कर मार्च में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अंतरविश्वविद्यालय युवा महोत्सव के लिए भी अर्हताप्राप्त कर ली है जिसमे वे बीएचयू का प्रतिनिधित्व करेंगी |
राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्देश्य देश के युवाओं को सशक्त बनाना और उनके विचारों को राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करना है। शुभांगी की यह भागीदारी “विकसित भारत” के दृष्टिकोण को मजबूत करती है।
यह महोत्सव न केवल युवाओं को उनकी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देता है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में “नए भारत” के निर्माण में युवा पीढ़ी की भागीदारी को भी प्रोत्साहित करता है।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें