RJT rally

National unity rally: राजकोट मंडल में निकाली गई राष्ट्रीय एकता रैली

National unity rally: “राष्ट्रीय एकता दिवस” के उपलक्ष्य में राजकोट मंडल में निकाली गई राष्ट्रीय एकता रैली

राजकोट, 31 अक्टूबर: National unity rally: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राजकोट रेल मंडल में “राष्ट्रीय एकता दिवस” हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर राजकोट मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक कौशल कुमार चौबे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय एकता रैली का आयोजन कोठी कंपाउंड रेलवे कॉलोनी, राजकोट में किया गया। रैली में अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्काउट्स एवं गाइड्स टीम ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और आज़ादी के समर्थन में देशभक्ति के नारे लगाए।

रैली के समापन के पश्चात सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई गई तथा देश के महान सपूत सरदार वल्लभभाई पटेल के अद्वितीय योगदान को नमन किया गया।

यह भी पढ़ें:- Sardar Patel: भारत का सरदार और सरदार का भारत: गिरीश्वर मिश्र

कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन के. के. दवे, सहायक कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें