National Postal Week: काशी मे राष्ट्रीय डाक सप्ताह का हुआ शुभारंभ
National Postal Week: वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल विनोद ने डाक सप्ताह का किया शुभारम्भ
- डाक सप्ताह का उद्देश्य डाक विभाग की नविनतम योजनाओं के बारे आम जनता को कराना है अवगत

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 06 अक्टूबर: National Postal Week: बहसे-ए-बनारस सभागार कक्ष , कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र में राष्ट्रीय डाक सप्ताह का शुभारंभ तकनीकी दिवस के आयोजन के साथ शुरू किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कर्नल विनोद कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र ने की। अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, डाक अधीक्षकों, सहायक निदेशकों, निरीक्षकों, डाक कर्मचारियों तथा ग्राहकों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में सहायक निदेशक (डाक) परमानन्द कुमार ने राष्ट्रीय डाक सप्ताह के महत्व एवं इसके अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह का उद्देश्य जनता को डाक विभाग की नवीन सेवाओं, तकनीकी उन्नयन, वित्तीय समावेशन और ग्राहक हितकारी पहलों से अवगत कराना है।
कर्नल विनोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि, डाक विभाग ने डिजिटल तकनीक को अपनाकर अपनी सेवाओं को अधिक सुलभ, पारदर्शी और समयबद्ध बनाया है। बताया कि डाक विभाग के सीएसआई (Core System Integration), इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB), डाक जीवन बीमा (PLI/RPLI), ई-कॉमर्स पार्सल सुविधा, और डिजिटल सेवाओं के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच की दूरी को कम किया जा रहा है।
कर्नल विनोद ने कहा कि विभाग अब केवल पत्र वहन का माध्यम नहीं रह गया है, बल्कि यह डिजिटल इंडिया के सशक्त स्तंभ के रूप में देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में योगदान दे रहा है। कार्यक्रम के दौरान डाक विभाग द्वारा विकसित नवीनतम मोबाइल ऐप्स, ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम, ट्रैकिंग सुविधा तथा एटीएम सेवाओं की जानकारी भी दी गई। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को इन तकनीकी साधनों के माध्यम से ग्राहक सेवा में और अधिक दक्षता लाने का संकल्प दिलाया गया।
यह भी पढ़ें:- Health Awareness: मिशन शक्ति के अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
कर्नल विनोद कुमार ने बताया कि सप्ताह के अंतर्गत 07 अक्टूबर को वित्तीय समावेशन दिवस : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, डाक जीवन बीमा एवं सुकन्या समृद्धि योजनाओं पर विशेष सत्र होगा।08 अक्टूबर को फिलेटली एवं नागरिक केन्द्रित सेवा दिवस : टिकट संग्रहण पर कार्यशाला एवं प्रदर्शनी। दिनांक 09 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस : डाक सेवाओं की वैश्विक भूमिका पर संगोष्ठी। 10 अक्टूबर को ग्राहक दिवस : ग्राहकों के साथ संवाद एवं सम्मान समारोह सम्पन्न होगा.
