Milk Price Hike: अमूल डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें अब कितने रुपए अदा करने होंगे…
Milk Price Hike: अमूल का फुल क्रीम दूध अब 62 की जगह 64 रुपये प्रतिलीटर के हिसाब से मिलेगा
नई दिल्ली, 15 अक्टूबरः Milk Price Hike: त्योहारी सीजन से पहले आम जनता को महंगाई का जोरदार झटका लगा हैं। दरअसल आज भारत की नामी डेयरी कंपनी अमूल ने फुल क्रीम और भैंस के दूध की कीमत में इजाफा किया हैं।
जानकारी के अनुसार, अमूल का फुल क्रीम दूध अब 62 की जगह 64 रुपये प्रतिलीटर के हिसाब से मिलेगा। वहीं अब मदर डेयरी भी कीमत बढ़ाने की तैयारी में है। शाम तक मदर डेयरी नई कीमत की घोषणा कर सकती है।
अमूल के फुल क्रीम मिल्क की बढ़ी कीमत को लेकर गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने कहा है कि अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
वहीं पंजाब में डेयरी कंपनी वेरका ने भी दूध के दाम फिर से बढ़ा दिए हैं। आधा किलो के पैकेट में एक रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जबकि एक किलो में दो रुपये रेट बढ़ गए हैं। नए रेट 16 तारीख से लागू होंगे।
क्या आपने यह पढ़ा…. INDW win Asia cup 2022: भारतीय महिला टीम ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को हराकर रचा इतिहास, जानें मैच का लेखा-जोखा…