Indian railway

Military threat to india: पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत को इस देश से बड़ा खतरा! जानें क्या कहता है सर्वे…

Military threat to india: एक सर्वे में भारत के लिए पाकिस्तान से बड़ा खतरा अमेरिका को माना गया है

नई दिल्ली, 23 जनवरीः Military threat to india: भारत और चीन के बीच काफी लंबे वक्त से सीमा को लेकर मतभेद रहे हैं. इस बीच एक सर्वे में भारत के लिए पाकिस्तान से बड़ा खतरा अमेरिका को माना गया है। अमेरिका की डेलावेयर यूनिवर्सिटी में इस्लामिक स्टडीज प्रोग्राम के फाउंडिंग डायरेक्टर प्रोफेसर मुक्तदर खान ने भी इस सर्वे का जिक्र किया है।

मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे के मुताबिक ज्यादातर भारतीय नागरिक अब चीन को ही देश के लिए सबसे बड़ा सैन्य खतरा के तौर पर देखते हैं। चौंकाने वाली बात है कि भारतीय चीन के बाद सैन्य खतरे के रूप में अमेरिका को देखते हैं।

किस मुल्क से भारत के लिए बड़ा खतरा?

मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से किए गए सर्वे का जिक्र करते हुए प्रोफेसर मुक्तदर खान ने कहा कि औसत भारतीय व्यस्क चीन और अमेरिका को भारत के लिए शीर्ष दो सैन्य खतरों के रूप में देखते हैं. 43% भारतीयों ने कहा है कि चीन भारत के लिए सबसे बड़ा सैन्य खतरा है, जबकि अन्य 22% मानते हैं कि अमेरिका सबसे बड़ा खतरा है. ये भारत के सबसे बड़े व्यापारिक भागीदार हैं. केवल 13 फीसदी लोगों का मानना ​​था कि पड़ोसी पाकिस्तान से सैन्य खतरा है।

क्या आपने यह पढ़ा…. PM Modi named 21 islands: इन वीरों के नाम पर रखे गए 21 द्वीपों के नाम? आइए जानें…

Hindi banner 02