वायुसेना का मिग-21 (MiG-21) बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त, कैप्टन की मौत

वायुसेना का मिग-21 (MiG-21) बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त, कैप्टन की मौत
नई दिल्ली, 17 मार्चः भारतीय वायुसेना का मिग-21 बाइसन विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की मौत हो गई। यह विमान मध्यभारत के एयरबेस से लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिए रवाना हुआ था।
इस दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन की मौत पर भारतीय वायुसेना ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। वायुसेना ने कहा कि वह उनके परिवार के साथ खड़ें हैं। हादसे की वजह जानने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।
जानें क्या है मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान
भारतीय वायुसेना ने 1961 में मिकोयान-गुरेबिच डिजाइन ब्यूरो निर्मित मिग-21 विमान को हासिल किया था। इसमें एक इंजन और एक सीट है। यह विभिन्न भूमिका निभानेवाला लड़ाकू विमान है। इसकी अधिकतम गति 2230 किलोमीटर प्रति घंटा है।
यह भी पढ़े.. कोरोना के मामले बढ़ने से अहमदाबाद (Ahmedabad) महानगरपालिका का निर्णय, बाग-बगीचे व प्राणी संग्रहालयों में प्रवेश बंद