Tree Planting

Meri Mati Mera Desh Abhiyan: देश के सभी 2.50 लाख से अधिक गाँवों की मिट्टी से दिल्ली में “अमृत वाटिका” का होगा निर्माण

Meri Mati Mera Desh Abhiyan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में 9 से 31 अगस्त के दौरान आयोजित होगा ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान

गांधीनगर, 04 अगस्त: Meri Mati Mera Desh Abhiyan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि प्रतिदिन मातृ भूमि के लिए जिएँ, समय का प्रत्येक क्षण और जीवन का प्रत्येक कण मातृ भूमि को समर्पित करें; यही स्वतंत्रता सेनानियों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

देश के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान एवं संघर्ष के फलस्वरूप भारत को महामूल्यवान स्वतंत्रता मिली और आज देश की स्वतंत्रता को 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। देश के अमृतकाल का भव्य उत्सव मनाने तथा आगामी 25 वर्षों में भारत को विकसित देश बनाने के स्वप्न का रोडमैप तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री ने 12 मार्च, 2021 से ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ का शुभारंभ कराया था।

अगस्त-2023 में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का समापन होगा। देश के अमृतकाल को अधिक अविस्मरणीय बनाने के लिए भारत के प्रत्येक स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के लिए बलिदान देने वाले प्रत्येक वीर जवान को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान चलाया जाएगा।

‘मेरी माटी, मेरा देश- माटी को नमन, वीरों को वंदन’

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के समापन को अधिक भव्य एवं अविस्मरणीय बनाने के लिए आगामी 9 से 31 अगस्त के दौरान समग्र देश में ‘मेरी माटी, मेरा देश- माटी को नमन, वीरों को वंदन’ अभियान चलाया जाएगा। मातृ भूमि को समर्पित इस अभियान के अंतर्गत संपूर्ण देश की माटी यानी 2.50 लाख से अधिक गाँवों की माटी एकत्र कर उसे राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ तक लाकर ‘आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक’ तथा ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा।

यह स्मारक आजादी के अमृत महोत्सव का स्मृति स्थल तथा साथ ही साथ देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में गुजरात में भी ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत आगामी 9 से 25 अगस्त के दौरान विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों तथा माटी यात्राओं का आयोजन किया जाएगा।

देशभर में आयोजित होगी माटी यात्राएँ

‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत देशभर में स्थानीय कार्यक्रमों एवं माटी यात्राओ का आयोजन किया गया है। देशभर के गाँवों में गाँव से तहसील तक की माटी यात्राएँ आयोजित होंगी। इन यात्राओं के दौरान गाँव-गाँव से एक-एक मुट्ठी माटी लेकर उसे तहसील स्तर पर एकत्र की जाएगी।

इसके बाद तहसील से दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ तक की अमृत कलश यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक तहसील का प्रतिनिधित्व करने वाले 7500 से भी अधिक युवा एकत्र हुई माटी के कलशों को ‘अमृत वाटिका’ की स्थापना के लिए दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ तक पहुँचाएंगे।

स्थानीय स्तर पर आयोजित होंगे पाँच मुख्य कार्यक्रम

1.शिलाफलकम् का स्थापन: देश के प्रत्येक गाँव तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित अमृत सरोवर या जलाशय में और जहाँ जलाशय उपलब्ध न हों; वहाँ पंचायत कार्यालय, स्कूल के पास वीर शहीदों के नाम के साथ शिलाफलकम् स्थापित किया जाएगा।

2.पंच प्रण प्रतिज्ञा: स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान नागरिक हाथ में मुट्ठीभर माटी अथवा माटी का दीया रख कर राष्ट्र की एकता तथा अखंडता के लिए सामूहिक प्रतिज्ञा लेंगे।

अमृतकाल के पंच प्रण:

  • विकसित भारत का लक्ष्य
  • दासता (ग़ुलामी) की मासनिकता से मुक्ति (स्वतंत्रता)
  • भारत की समृद्ध विरासत पर गर्व व उसका संरक्षण
  • देश की एकता व एकसूत्रता
  • नागरिकों में कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व की भावना

3.वसुधा वंदन: वसुधा वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत मातृ भूमि को अधिक हरियाला बनाने के लिए देश की प्रत्येक यानी 2.50 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों में प्रति पंचायत 75 पौधे लगा कर उनका पालन-संवर्धन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, दिल्ली में भी अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।

4.वीरों को वंदन: वीरों को वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले प्रत्येक समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीद सेनानियों के परिवारों, रक्षा कर्मचारियों अथवा उनके परिवारों को आमंत्रित कर वीरों का स्थानीय परम्परा एवं रिवाज़ के अनुसार सम्मान किया जाएगा।

5.राष्ट्र ध्वज आरोहण व राष्ट्रगान: ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में ग्रामीणजनों द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा और राष्ट्रगान भी गाया जाएगा।

आजादी के अमृत महोत्सव को जनभागीदारी के माध्यम से अधिक भव्य बनाने में सफलता मिली है। ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान को भी जनभागीदारी के माध्यम से अधिक भव्य बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा आयोजन किया गया है, जिसका अनुकरण करते हुए गुजरात सरकार द्वारा भी इस अभियान को सफल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

राज्य सरकार द्वारा गांधीनगर में 16 से 25 अगस्त के दौरान ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान को समर्पित प्रासंगिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गुजरात के शहरी क्षेत्र भी इस अभियान में सक्रिय रूप से सहभागी होंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों की भाँति शहरी क्षेत्र में भी सर्वप्रथम टाउन पंचायत, कैंटोनमेंट बोर्ड, उसके बाद नगर पालिका और महानगर पालिका स्तर पर तथा अंत में देश की राजधानी में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक भारतीय नागरिक मातृ भूमि की मिट्टी तथा वीर जवानों के प्रति आदर व्यक्त करने के लिए मुट्ठी भर मिट्टी और मिट्टी का दीया समर्पित करेगा, पंच प्रण द्वारा शपथ लेकर राष्ट्र निर्माण का वचन देगा और अभियान की वेबसाइट पर सेल्फ़ी भी अपलोड करेगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Redevelopment of 508 Railway Stations: प्रधानमंत्री 6 अगस्त को देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें