Mauritius’ PM will come to Kashi: दो प्रधानमंत्री का काशी आगमन, अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था
Mauritius’ PM will come to Kashi: दो दिनों तक बाबा की नगरी वैश्विक द्विपक्षीय वार्ता और सांस्कृतिक उत्सव का बनेगी केंद्र, नदेसर स्थित होटल ताज गंजेज मे महत्वपूर्ण वार्ता के बाद दोनो पी एम करेंगे एक साथ लंच
मॉरीशस के पी एम नवीन चंद्र रामगुलाम 10 को एवं पी एम मोदी आयेंगे काशी 11 सितंबर को
- मुख्य सचिव और डी जी पी ने पी एम के कार्यक्रम को सफल कराने की हुई, तैयारी की लिया जायजा, दिये आवश्यक निर्देश

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 10 सितम्बर: Mauritius’ PM will come to Kashi: भारत की सांस्कृतिक राजधानी काशी मे दो देशों के प्रधानमंत्री वैश्विक दो पक्षीय महत्वपूर्ण वार्ता करेंगे. मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र राम गुलाम 10 सितंबर को तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को काशी पधार रहे हैं. मॉरीशस के पी एम जहाँ तीन दिनों तक काशी प्रवास करेंगे, वहीं पी एम श्री मोदी का काशी मे अल्प प्रवास होगा.
दोनों प्रधानमंत्री के काशी आगमन और उनके महत्वपूर्ण कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ लगभग पूर्ण हो गयी हैं. (Mauritius’ PM will come to Kashi) वाराणसी के आला अधिकारियों के ऊपर, एक साथ दो प्रधानमंत्री के कार्य क्रम को सफल बनाने की बड़ी चुनौती है. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डी जी पी ने युद्ध स्तर पर, सभी तैयारियाँ पूर्ण करने का निर्देश दे दिया है. इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त सभागार में हुई, जिसमे मुख्य सचिव और डी जी पी भी डिजीटल माध्यम से जुड़े.
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दीपक कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मोदी तथा मॉरीशस के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित काशी आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई. मंडलायुक्त एस राजलिंगम व पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन के दौरान प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान की गयी तैयारियों को मुख्य सचिव के समक्ष पीपीटी के माध्यम से रखा.
मुख्य सचिव द्वारा सभी संबंधित विभागों से प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान अपनी तैयारी पूरी तन्मयता से करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे से करने को निर्देशित किया, किसी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरती जाये। मुख्य सचिव ने कहा कि बारिश को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां की जाएं ताकि गाड़ियों के आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होने पाये।
उन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन तथा मूवमेंट को लेकर उचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया। डीजीपी उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण द्वारा सुरक्षा के मजबूत प्रबंध के साथ किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिये गये। गौरतलब है कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित तीन दिवसीय काशी आगमन के दौरान 11 सितंबर को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होटल ताज में द्विपक्षीय वार्ता की जायेगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्य क्रमो मे हिस्सा लेंगे. राम गुलाम उत्तर प्रदेश की राज्य पाल आनंदी बेन पटेल और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ जी का दर्शन पूजन करेंगे. गंगा आरती मे भी शरीक होंगे.
विदित है कि पी एम नवीन राम गुलाम के पिता स्वर्गीय शिव सागर राम गुलाम मॉरीशस के प्रथम प्रधानमंत्री हुए और काशी एवं गंगा से उनका विशेष लगाव था. सत्तर के दशक में उन्होंने मॉरीशस मे गंगा तलाव का निर्माण किया था. इस तलाव मे माँ गंगा की महिमा और आध्यात्मिकता की स्थापना हेतु, हरिद्वार और काशी से स्वर्ण कलश मे गंगा जल ले जाकर, गंगाभिषेक किया गया था.
यह भी पढ़ें:- Cleanliness drive in Kashi: काशी मे विशेष स्वच्छता अभियान शुरू
उस आयोजन मे भारत की तमाम आध्यात्मिक, साहित्यिक और राजनेता उपस्थित हुए थे. उस गंगा तलाव के बीच मे स्थापित, माँ गंगा की विशाल आदम कद प्रतिमा, पवित्रता और आध्यात्मिकता की जीवंत प्रतिमूर्ति प्रतीत होती है. आज से 25 वर्ष पूर्व अगस्त 2000 मे मुझे भी मॉरीशस जाने का अवसर मिला और पवित्र गंगा तलाव का दर्शन किया. उस समय मॉरीशस के प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ थे.
दोनों प्रधानमंत्री के काशी आगमन को लेकर हुई बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, सीएमओ संदीप चौधरी, एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें