Sony Interactive Entertainment

Layoffs In Sony Company: डिजिटल मनोरंजन कंपनी सोनी ने किया छंटनी का ऐलान, कर्मचारियों को भेजा मेल

बिजनेस डेस्क, 28 फरवरीः Layoffs In Sony Company: दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों में इन दिनों कर्मचारियों को बाहर निकालने की प्रक्रिया चल रही हैं। इस बीच, भारत की डिजिटल मनोरंजन कंपनी सोनी इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट को लेकर अहम खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, कंपनी के एक यूनिट ने बताया कि वह अपने 900 कर्मचारियों की छंटनी करेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कर्मचारियों को नौकरी जाने का ईमेल भी भेज दिया गया हैं। इस मेल में कहा गया है कि, व्यवसाय को बढ़ाने और कंपनी को विकसित करने के लिए परिवर्तन किए जाने की जरूरत हैं। कंपनी के सीईओ जिम रयान ने कहा, सभी क्षेत्रों के कर्मचारी छंटनी से प्रभावित होंगे।

बता दें कि प्ले स्टेशन का लंदन स्टूडियो पूरी तरह से बंद हो जाएगा। इतना ही नहीं अन्य कई स्टूडियो भी इससे प्रभावित होंगे। डिमांड की कमी के बाद जापानी गेमिंग जॉयन्ट ने बीते 14 फरवरी को अपने प्रमुख प्ले स्टेशन 5 कंसोल के लिए सेल फोरकॉस्ट में कटौती की।

क्या आपने यह पढ़ा… Jaya Prada Declared Absconding: अभिनेत्री जया प्रदा की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दिए गिरफ्तारी के आदेश

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें