Kashi Tamil Sangamam: काशी तमिल संगमम् के द्वितीय समूह का काशी मे भव्य स्वागत
Kashi Tamil Sangamam: उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ दया शंकर मिश्र दयालु के नेतृत्व मे वाराणसी रेलवे स्टेशन पर दल का किया गया स्वागत
- के टी एस के द्वितीय समूह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन , अन्नक्षेत्र में ग्रहण किया श्री विश्वेश्वर का प्रसाद
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 04 दिसम्बर: Kashi Tamil Sangamam: काशी तमिल संगमम के द्वितीय समूह के काशी आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ दया शंकर मिश्र दयालु ने, वाराणसी रेलवे स्टेशन पर समूह के सभी सदस्यों का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. मंत्री डॉ दयालु के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी एवं भाजपा के नेताओं ने संगमम मे पधारे सभी लोगों को, माल्यार्पण कर उन सभी का दिल जीत लिया.
काशी तमिल संगमम् के द्वितीय समूह के आगमन पर काशी विश्वनाथ मंदिर के अधिकारियों ने परंपरागत गरिमा के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया। मंदिर प्रशासन द्वारा पुष्प वर्षा और डमरू वादन की ध्वनि के बीच सम्पूर्ण समूह का स्वागत किया गया जिससे सभी सदस्यों ने काशी की समृद्ध आध्यात्मिक धारा का अनुभव किया।
स्वागत के उपरांत सदस्यों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और दर्शन के पश्चात मंदिर प्रशासन द्वारा समूह को काशी विश्वनाथ धाम के भव्य कॉरिडोर का विस्तृत भ्रमण करवाया गया। भ्रमण के दौरान सभी ने धाम के ऐतिहासिक स्वरूप, स्थापत्य कला, नवनिर्मित सुविधाओं और निरंतर बढ़ती श्रद्धा-धारा के बारे में जानकारी प्राप्त की।
यह भी पढ़ें:- Academic Session of Kashi Tamil Sangamam: काशी तमिल संगमम् के शैक्षणिक सत्र का बी एच यू मे हुआ आयोजन
भ्रमण पूर्ण होने पर सभी अतिथियों के लिए मंदिर द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र में दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई। अन्नक्षेत्र में परोसे गए प्रसाद ने सभी को काशी की सेवा-परंपरा और अतिथि-भावना का गहरा अनुभव कराया।काशी तमिल संगमम् के इस द्वितीय समूह का दर्शन और भ्रमण दोनों समुदायों के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक संबंधों को और सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ। यह दिवस काशी और तमिल परंपराओं के संगम का महत्वपूर्ण प्रतीक बनकर स्मरणीय रहेगा।


