kashi mandir

Kashi Siddheshwar Mandir: काशी मे 400 वर्षो से बन्द पड़े सिद्धेश्वर मंदिर का खुला ताला

  • मदनपुरा मुहल्ले मे स्थित सिद्धेश्वर मन्दिर के आस पास के मकानों मे, धर्म विशेष के लोगों का है निवास
  • नगर निगम ने की सफाई, 30 ठेला गन्दगी एवं मलबा का हुआ उठान
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 08 जनवरी:
Kashi Siddheshwar Mandir: काशी मे 400 वर्षो से बंद सिद्धेश्वर मन्दिर का ताला प्रशासन ने आज खोल दिया. मदन पुरा के गोल चबूतरा इलाके मे स्थित इस मन्दिर के ताला को खोलने की मांग कई महीनों से की जा रही थी. ताला खोलवाने हेतु गत 06 जनवरी को हिंदू रक्षक दल ने गोदोलिया चौराहे पर प्रदर्शन किया था.

मदनपुरा क्षेत्र में बन्द पड़े मंदिर खुलने के बाद, नगर निगम द्वारा आज परिसर की सफाई की गयी. मन्दिर की सफाई मे 30 ठेला से अधिक मात्रा में मलबा एवं कूड़ा निकला. नगर निगम के कर्मचारियों ने मन्दिर की सफाई कराकर कूडे का उठान कराया. सिद्धेश्वर मन्दिर का ताला खोलने के समय भारी फोर्स तैनात थी. इस अवसर पर भारी संख्या मे क्षेत्रीय जनता कौतूहल भरी निगाहों से मन्दिर के आस पास खड़ी थी. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक अवनीश दूबे के देख-रेख में सफाई का कार्य कराया गया।

BJ ADVT

बताते चले कि मन्दिर एक घनी मुस्लिम मुहल्ले मे स्थित है. मन्दिर के चारो तरफ की मकानों मे धर्म विशेष के लोग रहते हैं. जिला प्रशासन के द्वारा मन्दिर के रिकॉर्ड की जांच की गई. जांच मे मन्दिर के बैनामे का कोई साक्ष्य नही मिला. इसी आधार पर हिंदू रक्षक दल के द्वारा मन्दिर मे पूजा करने हेतु प्रशासन से मांग की जा रही थी.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें