Jammu kashmir encounter

J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, मार गिराए इतने आतंकी…

J&K Encounter: मारे गए आतंकियों में लॉंच कमांडर बशीर अहमद मलिक भी शामिल

श्रीनगर, 16 नवंबरः J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। दरअसल, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर में सीमा रेखा के पास मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। कहा जा रहा है कि मारे गए दो आतंकियों में लॉंच कमांडर बशीर अहमद मलिक भी शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आतंकियों के पास से हथियार और पाकिस्तानी नकदी भी बरामद की गई हैं। सेना के अधिकारियों ने बताया कि, बारामूला के उड़ी सेक्टर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों से मिले विशेष इनपुट पर सतर्कता को और अधिक बढ़ाया गया। इस दौरान बिगड़े मौसम के बीच नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों ने सीमा पर से आतंकियों को आते देखा। उन्हें ललकारे जाने पर मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए।

बता दें कि आतंकियों की पहचान आतंकी बशीर अहमद मलिक और अहमद गनी शेख के तौर पर हुई है। दोनों घुसपैठिए पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर के रहने वाले थे। कहा जा रहा है कि आतंकी बशीर लॉंच कमांडर था। बशीर नियंत्रण रेखा के पार से कई बार आतंकवादियों की घुसपैठ करा चुका था। इस बार वो खुद आने की कोशिश में ढेर कर दिया गया।

क्या आपने यह पढ़ा… Subrata Roy Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए सहाराश्री, पोते हिमांक ने दी मुखाग्नि…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें