Inspection of polling stations: निर्वाचक नियमावली को अद्यतन बनाने हेतु गहन पुनरीक्षण अभियान हुआ तेज
Inspection of polling stations: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने विभिन्न मतदेय स्थलों का किया औचक निरीक्षण
- Inspection of polling stations: निवेदिता शिक्षा सदन मे शिक्षकों के द्वारा किये जा रहे एस आई आर फॉर्म के डिजिटली करण की प्रक्रिया का भी डी एम ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 26 नवम्बर: Inspection of polling stations: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में आगामी निर्वाचन तैयारियों के दृष्टिगत निर्वाचक नियमावली को शुद्ध,त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाने हेतु वाराणसी में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान हो गया है. इसकी प्रगति को जाँचने ज़िलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने विभिन्न मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण कर बूथों पर गणना प्रपत्रों के वितरण,कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन कार्यों के प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।उन्होंने लिटिल फ्लावर स्कूल,ककरमत्ता,आदर्श बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,ककरमत्ता और निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कालेज का निरीक्षण किया।
उन्होंने सुपरवाइजर और बीएलओ को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिन में (कल शाम तक) शेष मतदाताओं के घर गणना प्रपत्र पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिन मतदाताओं को गणना प्रपत्र दिया जा चुका है उनका कलेक्शन भी कराते रहें। कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्यों में लापरवाही व शिथिलता बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने प्रत्येक बीएलओ के साथ उस क्षेत्र के सफाईकर्मियों को साथ लेकर गणना प्रपत्र वितरित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सुपरवाइजर को सफाई निरीक्षक से बात कर समन्वय बनाने का निर्देश दिया।साथ ही संबंधित क्षेत्र के पार्षद से भी गणना प्रपत्रों के वितरण में सहयोग करने का अनुरोध किया।
कहा कि प्रत्येक बूथ पर सूचियों के मिलान और मैपिंग कार्यों में सहयोग के लिए शिक्षक नियुक्त किया गये है। उन्होंने मौके पर मौजूद शिक्षकों,सुपरवाइजर व बीएलओ को 2003 और 2025 की सूची मिलान में क्रम संख्या और भाग संख्या की उपयोगिता और मैपिंग की बारीकियों को समझाया।
यह भी पढ़ें:- Cooperate with BLOs: सभी लोग बीएलओ का सहयोग करे: मंत्री रविन्द्र जायसवाल
उन्होंने आदर्श बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बूथ पर आए मतदाताओं को से बातचीत किया और फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया को समझाया।निवेदिता शिक्षा सदन में शिक्षकों द्वारा किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण(एस आई आर) के ऑनलाइन फीडिंग कार्यों का भी अवलोकन किया।इस दौरान संबंधित बूथ के ई आर ओ,ए ई आर ओ,सुपरवाइजर व बीएलओ मौजूद रहे।


