Illegal Plating: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त
Illegal Plating: वी डी ए के द्वारा शहर मे अवैध प्लाटिंग और बिना नक्शा पास कराये भवनो के निर्माण पर लगातार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही सम्पन्न
- वी डी ए के उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने सभी जोनल अधिकारियों को अवैध निर्माण एवं अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 07 जनवरी: Illegal Plating: वी डी ए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-3 तथा जोन-5 की प्रवर्तन टीम द्वारा कुल लगभग 52 बीघा में अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी. इतने बड़े पैमाने पर बन रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोज़र चलने से भू माफियाओं मे हड़कंप मचा है.
जोन-3 वार्ड–दशाश्वमेध, मौजा- गंगापुर के अन्तर्गत आलोक रंजन द्वारा लगभग 4 बीघा में, विपिन सिंह द्वारा लगभग 3 बीघा में, मौजा- कल्लीपुर के अंतर्गत लगभग 2 बीघे में ,शाइन सिटी में लगभग 20 बीघे में , इस प्रकार कुल 29 बीघा में की गयी अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी. इस प्रकार कुल 29 बीघा में की गयीअवैध प्लाटिंग के विरुद्ध गुरुवार को उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27 के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण तथा प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) की कार्यवाही की गयी l
दूसरी ओर जोन-5 वार्ड– रामनगर, मौजा- चौराहट के अंतर्गत अवसफ़ अहमद द्वारा लगभग 5 बीघा में, मौजा- जिवधिपुर में पप्पू यादव द्वारा लगभग 10 बीघा में तथा मौजा- कटारिया के अन्तर्गत रजनीश सिंह द्वारा लगभग 08 बीघा में इस प्रकार कुल 23 बीघा में की गयी अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी।
इस प्रकार कुल 23 बीघा में की गयी अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध गुरुवार को उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27 के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण तथा प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) की कार्यवाही की गयी. उपाध्यक्ष श्री बोरा ने आम जनता से अपील किया है कि, भूमि क्रय से पूर्व लैंडयूज अवश्य जाँच लें, लैंडयूज का आवासीय होना अनिवार्य है। पहुँच मार्ग की न्यूनतम चौड़ाई 09 मीटर होना आवश्यक है।
बोरा ने आगे कहा कि प्लॉटिंग एवं विक्रय केवल ले-आउट स्वीकृति प्राप्त होने के बाद ही करें l लेआउट जमा करने के उपरांत प्राधिकरण द्वारा 07 दिवस के अन्दर स्वीकृत दे दी जाएगी. मौके पर जोनल अधिकारी रविन्द्र प्रकाश व अशोक त्यागी अवर अभियंता आदर्श निराला, संजय तिवारी,राजू कुमार तथा प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे।


