rpf rjt

Honesty of RPF Rajkot: सौराष्ट्र मेल में छूटा ₹86,750 मूल्य का सामान यात्री को लौटाया

​ Honesty of RPF Rajkot: आरपीएफ राजकोट की ईमानदारी: सौराष्ट्र मेल में छूटा ₹86,750 मूल्य का सामान यात्री को लौटाया

  • ​ सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से रेल सुरक्षा बल ने पेश की कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल

राजकोट, 22 दिसम्बर: Honesty of RPF Rajkot: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल के रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सतर्कता, ईमानदारी और संवेदनशीलता का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए एक यात्री का कीमती सामान बरामद कर उसे सुरक्षित लौटाया है।

दिनांक 20 दिसंबर, 2025 को ट्रेन संख्या 22945 (मुंबई सेंट्रल–ओखा सौराष्ट्र मेल) में मुंबई से वीरमगाम की यात्रा कर रहे एक यात्री का पर्स कोच में छूट गया था। इसकी सूचना प्राप्त होते ही आरपीएफ कंट्रोल रूम, राजकोट के निर्देश पर वांकानेर स्टेशन पर तैनात आरपीएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई की।

वांकानेर पोस्ट पर तैनात हेड कांस्टेबल पराक्रम सिंह एवं कांस्टेबल रोहित ने संबंधित कोच की गहन तलाशी ली और अपनी सजगता व ईमानदारी का परिचय देते हुए यात्री का पर्स बरामद किया। पर्स में नकद राशि, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और बैंक कार्ड्स सहित लगभग ₹86,750 मूल्य की संपत्ति थी। बरामदगी के पश्चात यात्री को तुरंत इसकी सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें:- RJT DRM honored: राजकोट मंडल के 6 रेलकर्मियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

यात्री के वांकानेर आरपीएफ पोस्ट पर उपस्थित होने पर, आवश्यक सत्यापन एवं दस्तावेजी औपचारिकताएं पूर्ण कर ‘सुपुर्दगी पंचनामा’ के माध्यम से सारा सामान उन्हें सुरक्षित सौंप दिया गया। अपना कीमती सामान वापस पाकर यात्री ने आरपीएफ स्टाफ की तत्परता और ईमानदारी की हृदय से सराहना की।

इस सराहनीय कार्य के लिए राजकोट मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त कमलेश्वर सिंह ने संबंधित स्टाफ की कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की है। यह घटना रेल सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं उनके सामान की संरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण है।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें