GST rates change in india: आज से हुआ जीएसटी के दरों में बदलाव, यह चीजें हुई महंगी; जानें क्या हुआ सस्ता
GST rates change in india: पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर और दही पर अब पांच प्रतिशत माल एवं सेवा कर देना होगा
नई दिल्ली, 18 जुलाईः GST rates change in india: देश में आम जनता को महंगाई का एक ओर झटका लगा हैं। दरअसल आज से कई खाद्य वस्तुएं महंगी हो गई हैं। मालूम हो कि हाल ही में जीएसटी परिषद ने आज (18 जुलाई) से कई वस्तुओं के दामों में परिवर्तन किया, जिन्हें खरीदने के लिए अब अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे। इनमें पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर और दही शामिल हैं, इन पर अब पांच प्रतिशत माल एवं सेवा कर देना होगा। वहीं कई चीजें सस्ती भी हुई हैं। ऐसे में आइए जानें कौन-सी चीजें महंगी हुई हैं और कौन-सी सस्ती…
क्या आपने यह पढ़ा…. Big accident in MP: यात्रियों से भरी बस 25 फीट नीचे नर्मदा नदी में गिरी, इतने लोगों की हुई मौत; पढ़ें पूरी खबर
जानें क्या हुआ महंगाः
- पैकेज्ड एवं लेबल युक्त दही, लस्सी, पनीर, शहद, अनाज, मांस और मछली खरीदने पर अब 5 प्रतिशत जीएसटी देना होगा।
- अस्पताल में 5,000 रुपये (गैर-आईसीयू) से अधिक किराये वाले कमरे पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।
- चेक बुक जारी करने पर बैंकों की ओर लिए जाने वाले शुल्क पर 18 प्रतिशत जीएसटी।
- होटल के 1,000 रुपये प्रति दिन से कम किराये वाले कमरे पर 12 प्रतिशत जीएसटी
- टेट्रा पैक पर दर 12 प्रतिशत से बढ़कर 18 प्रतिशत
- प्रिंटिंग/राइटिंग या ड्रॉइंग इंक, एलईडी लाइट्स, एलईडी लैम्प पर 12 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत जीएसटी।
- मैप, एटलस और ग्लोब पर 12 प्रतिशत जीएसटी देना होगा।
- आटा चक्की, दाल मशीन पर 5 प्रतिशत की जगह अब 18 प्रतिशत जीएसटी।
- अनाज छंटाई मशीन, डेयरी मशीन, फल-कृषि उत्पाद छंटाई मशीन, पानी के पंप, साइकिल पंप, सर्किट बोर्ड पर 12 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत जीएसटी
यह चीजें हुई सस्ती
- उन ऑपरेटरों के लिए माल ढुलाई किराया पर जीएसटी 18 प्रतिशत से कम होकर 12 प्रतिशत रह जाएगी, जहां ईंधन लागत शामिल हैं।
- डिफेंस फोर्सेज के लिए आयातित कुछ खास वस्तुओं पर आईजीएसटी नहीं लगेगा।
- रोपवे के जरिए यात्रियों और सामान लेकर आने-जाने पर 5 प्रतिशत टैक्स, अभी 18 प्रतिशत हैं।
- रिप्लंट्स और अन्य फ्रैक्चर उपकरण, शरीर के कृत्र्मि अंग, बॉडी इंप्लाट्स, इंट्रा ओक्यूलर लेंस आदि पर 12 प्रतिशत की जगह 5 प्रतिशत लगेगा।