Nirmala sitharaman 1

GST council meeting: आम जनता के लिए बुरी खबर…! 18 जुलाई से यह चीजे होंगी महंगी

GST council meeting: पनीर, लस्सी, छाछ, पैकेज्ड दही, गेहूं का आटा, अन्य अनाज, शहद, पापड़, खाद्यान्न, मांस और मछली (फ्रोजन को छोड़कर), मुरमुरे और गुड़ 18 जुलाई से महंगे हो जाएंगे

नई दिल्ली, 30 जूनः GST council meeting: देेश में महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए बुरी खबर हैं। दरअसल अब 18 जुलाई से रोजमर्रा की कई वस्तुओं के लिए आपको अधिक पैसे अदा करने पड़ेगा। जीएसटी की 47वीं बैठक के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस को सबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कुछ नए उत्पादों और कुछ वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी की दरें 18 जुलाई से बढ़ जाएंगी। नए दरों और छूट को लागू करने की अंतिम तारीख 18 जुलाई होगी।

किसके बढ़े दाम

जानकारी के अनुसार बैठक में फैसला किया गया है कि प्री-पैकेज्ड लेबल वाले कृषि उत्पादों जैसे पनीर, लस्सी, छाछ, पैकेज्ड दही, गेहूं का आटा, अन्य अनाज, शहद, पापड़, खाद्यान्न, मांस और मछली (फ्रोजन को छोड़कर), मुरमुरे और गुड़ 18 जुलाई से महंगे हो जाएंगे। यानी इन पर टैक्स बढ़ा दिया गया हैं। ब्रांडेड और पैकेज्ड खाद्य पदार्थों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया गया हैं वहीं अनपैक और बिना लेबल वाले सामान कर मुक्त हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Lord jagannath 145th rath yatra in ahmedabad: जानें अहमदाबाद में रथयात्रा के दिन कौन-कौन से रूट रहेंगे बंद और कहां रहेगा डायवर्जन…?

इतना ही नहीं चुनिंदा बरतन पर भी जीएसटी 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया हैं। परिषद ने राज्य के वित्त मंत्रियों होटल के कमरे (1,000 रुपये प्रति रात सेे कम टैरिफ के साथ) और अस्पताल के कमरे (प्रति दिन 5,000 रुपये से अधिक के दैनिक टैरिफ के साथ) को 12 प्रतिशत जीएसटी दर स्लैब के दायरे में लाने की वकालत वाली सिफारिशों को भी स्वीकार लिया हैं।

जानिए क्या होगा सस्ता

वहीं बैठक में कुछ चीजों को लेकर छूटछाट भी दी गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार रोपवे से वस्तुओं और यात्रियों के परिवहन व अवशिष्ट निकासी सर्जरी से जुड़े उपकरणों पर GST 12 से घटाकर 5 प्रत‍िशत हुआ। ट्रक, वस्तुओं की ढुलाई में यूज होने वाले वाहनों जिसमें ईंधन की लागत शामिल है पर अब 18 की बजाय 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। जबकि कुछ ऑर्थोपेडिक लाइंस अप में जीएसटी को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया।

Hindi banner 02