wr

GM Safety Award: पश्चिम रेलवे के 10 कर्मचारियों को महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार से किया गया सम्मानित

google news hindi

मुंबई, 27 मई: GM Safety Award: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने पश्चिम रेलवे मुख्यालय, मुंबई में 10 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया, जिनके योगदान से सुरक्षित ट्रेन परिचालन संभव हुआ।

इन कर्मचारियों को अप्रैल 2025 माह के दौरान ड्यूटी में उनकी सतर्कता और अप्रिय घटनाओं को रोकने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:- Rajkot-Bhuj special train cancelled: राजकोट-भुज स्पेशल ट्रेन इस तारीख को रहेगी रद्द

इनके योगदान से सुरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित हो सका। इन 10 कर्मचारियों में से मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, भावनगर और रतलाम मंडल प्रत्‍येक से दो कर्मचारी, जबकि वडोदरा एवं राजकोट मंडल प्रत्‍येक से एक कर्मचारी शामिल हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार महाप्रबंधक मिश्र ने पुरस्कार पाने वाले कर्मचारियों की सतर्कता की सराहना की और कहा कि वे सभी के लिए अनुकरणीय आदर्श हैं।

wr GM Safety Award
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र, प्रमुख विभागाध्यक्ष महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार विजेताओं के साथ दिखाई दे रहे हैं।

कर्मचारियों ने संरक्षा के विभिन्न क्षेत्रों जैसे रेल और ट्रैक फ्रैक्चर का पता लगाना, ब्रेक बाइंडिंग या ट्रेन में लटकती वस्तुओं का पता लगाना, अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक लगाना, जनरेटर कार में पाए गए धुएं को बुझाना आदि में योगदान देकर ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने में बहुत उत्साह और प्रतिबद्धता दिखाई।

पश्चिम रेलवे को इन सभी कर्मचारियों पर गर्व है जिन्होंने अपनी त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोकने में मदद की।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें