Air india 1

Flight for Indian students living in Ukraine: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के लिए सरकार ने हटाया उड़ान प्रतिबंध, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Flight for Indian students living in Ukraine: एयर इंडिया ने यूक्रेन के लिए विशेष उड़ानें संचालित करने की घोषणा भी की

नई दिल्ली, 17 फरवरीः Flight for Indian students living in Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव में भारत की चिंता बढ़ गई हैं। दरअसल वहां भारत के करीब 18 हजार से अधिक छात्र फंसे हुए हैं। इनमें से अधिकतर वहां मेडिकल की पढ़ाई करने गए छात्र हैं। ऐसे में छात्रों के परिजनों को उनकी सुरक्षा की चिंता सता रही हैं। ऐसे में यूक्रेन में फंसे भारतीयों ने भारतीय दूतावास से फ्लाइट्स न मिलने की शिकायत की थी।

इस बीच नागरिक विमानन मंत्रालय ने एक अहम फैसला लेते हुए भारत और यूक्रेन के बीच उड़ानों पर लगी पाबंदी (Flight for Indian students living in Ukraine) को हटा दिया हैं। ऐसे में अब भारत और यूक्रेन के बीच कितनी भी उड़ानें उड़ सकती हैं। मंत्रालय के इस फैसले के बाद एयर इंडिया ने यूक्रेन के लिए विशेष उड़ानें (Flight for Indian students living in Ukraine) संचालित करने की घोषणा भी की है।

क्या आपने यह पढ़ा….. IIT BHU grant: वाराणसी की आईआईटी (बीएचयू) को पूर्व छात्र नरेश सी.जैन. की तरफ से मिला 5 करोड़ का अनुदान

इससे पहले मंगलवार को भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी कर यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों और अन्य नागरिकों को स्वदेश लौटने की सलाह दी थी। दूतावास ने जारी बयान में कहा था कि जिन भारतीयों और छात्रों का यहां रहना जरूरी नहीं हो, वो अपने देश वापस लौट जाएं। वहीं सरकार ने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को संयम बरतने की सलाह दी हैं। भारतीय दूतावास ने नागरिकों से अपील की है कि वो घबराएं ना। जो भारत वापस जाना चाहते हैं, उन्हें कमर्शियल फ्लाइट में टिकट लेने की सलाह भी दी गई हैं।

केंद्र ने बनाए कंट्रोल रूम, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के बताए अनुसार यूक्रेन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली और कीव में कंट्रोल रूम बनाया गया हैं। अरिंदम बागची ने यह भी बताया कि मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल भी जारी किया गया हैं, जिसे पर 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं।

दिल्ली में बने कंट्रोल रूम की कॉन्टैक्ट डिटेलः

फोन नंबरः 1800118797 (Toll free), +91-11-23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905

फैक्सः +91-11-23088124

ईमेलः Situationroom@mea.gov.in

कीव में बने कंट्रोल रूम की कॉन्टैक्ट डिटेलः

फोन नंबरः +380 997300428, +380 997300483

ईमेलः cons1.kyiv@mea.gov.in

Hindi banner 02